Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

9 नवंबर को रखा जाएगा रमा एकादशी व्रत, जानिए महत्व

9 नवंबर को रखा जाएगा रमा एकादशी व्रत, जानिए महत्व
Rama Ekadashi 2023: कार्तिक माह में 2 एकादशी आती है। रमा एकादशी और देवउठनी एकादशी। रमा एकादशी कृष्ण पक्ष में आती है और देवउठनी एकादशी शुक्ल पक्ष में आती है। इस बार रमा एकादशी का व्रत 09 नवंबर 2023 को गुरुवार को रखी जाएगी। रमा एकादशी को रमा क्यों कहते हैं और क्या है इसका महत्व। 
 
रमा का एकादशी : माता लक्ष्मी के रमा स्वरूप को इस दिन पूजा जाता है। रमा के साथ ही श्री हरि विष्णु के पूर्णावता केशव स्वरूप की पूजा भी होती है। यह चातुर्मास की अंतिम एकादशी है।
 
रमा एकादशी का महत्व :-
  • इस एकादशी का व्रत रखने से जीवन में सुख और समृद्धि आती है।
  • रमा एकादशी व्रत कामधेनु और चिंतामणि के समान फल देता है। 
  • इस व्रत को रखने से जातक के सभी पाप कर्मों का नाश हो जाता है
  • इससे सभी तरह के पुण्य फल की प्राप्ति होती है। 
  • इस व्रत के प्रभाव से धन-धान्य की कमी नहीं रहती है।
  • इस दिन प्रात:काल स्नान के बाद व्रत का संकल्प लेकर भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए।
  • पूजन में भगवान विष्णु को धूप, तुलसी के पत्तों, दीप, नैवेद्य, फूल और फल आदि अर्पित करना चाहिए।
  • एकादशी के अगले दिन द्वादशी पर पूजन के बाद गरीबों को भोजन और दान-दक्षिणा देकर पारण करें।
webdunia
Ekadashi Vishnu Worship

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

धनतेरस के दिन झाड़ू क्यों खरीदते हैं, कौनसी एवं कितनी खरीदना चाहिए?