Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

कामिका एकादशी का क्या है महत्व, जानिए पूजा का मुहूर्त, विधि और पारण

Webdunia
श्रावण के महीने में आने वाली कामिका एकादशी का व्रत इस बार गुरुवार, 13 जुलाई 2023 को पड़ रहा है। बता दें कि एकादशी का पारण द्वादशी तिथि से खत्म होने पहले कर लेना चाहिए। अत: 14 जुलाई को सुबह 5.33 से 8.18 के बीच आप पारण कर सकते हैं।
 
महत्‍व kamika ekadashi importance : धार्मिक ग्रंथों के अनुसार श्रावण मास में कामिका और पुत्रदा एकादशी पड़ती है। मान्यतानुसार कामिका एकादशी व्रत करने वाले मनुष्य को सभी पापों से मुक्ति मिलती है तथा वह कुयोनि को प्राप्त नहीं होता है। श्रावण कृष्‍ण पक्ष की एकादशी को कामिका एकादशी कहते हैं। इस दिन भगवान श्री विष्‍णु की पूजा करके उन्हें प्रसन्‍न किया जाता है। इस बार यह एकादशी गुरुवार के दिन आने से इसका महत्व अधिक बढ़ गया है।
 
चातुर्मास में आने वाली कामिका एकादशी गुरुवार को पड़ने तथा श्रावण मास में आने के कारण यह अधिक महत्तपूर्ण हो जाती है। यह एकादशी जहां अश्‍वमेध यज्ञ के समान फल देती है, वहीं इस दिन व्रत रखने से समस्त पापों का नाश होकर मृत्यु के पश्चात मोक्ष की प्राप्ति होती है। यह एकादशी बुरे कर्मों से मुक्ति देने तथा पितृ दोष दूर करने के लिए भी खास मानी गई है। इस दिन भगवान विष्‍णु को तुलसी के पत्‍ते अर्पित करने का बहुत महत्व कहा गया है। 
 
कामिका एकादशी व्रत 2023 के शुभ मुहूर्त : kamika ekadashi muhurat 2023 
 
कामिका एकादशी : 13 जुलाई 2023, बृहस्पतिवार
श्रावण कृष्ण एकादशी का प्रारंभ- बुधवार, 12 जुलाई को 05.59 पी एम से शुरू, 
एकादशी की समाप्ति- 13 जुलाई 2023, गुरुवार को 06.24 पी एम पर।
उदयातिथि के अनुसार कामिका एकादशी बृहस्पतिवार, 13 जुलाई 2023 को मनाई जाएगी।
 
कामिका एकादशी पारण समय : 
व्रत पारण का समय- शुक्रवार, 14 जुलाई 2023 को 05.32 ए एम से 08.18 ए एम तक। 
पारण के दिन द्वादशी तिथि समापन का समय- 07.17 पी एम पर। 
 
13 जुलाई : दिन का चौघड़िया
 
शुभ- 05.32 ए एम से 07.16 ए एम
चर- 10.43 ए एम से 12.27 पी एम
लाभ- 12.27 पी एम से 02.10 पी एम
अमृत- 02.10 पी एम से 03.54 पी एम
शुभ- 05.38 पी एम से 07.22 पी एम
 
रात्रि का चौघड़िया
 
अमृत- 07.22 पी एम से 08.38 पी एम
चर- 08.38 पी एम से 09.54 पी एम
लाभ- 12.27 ए एम से 14 जुलाई को 01.43 ए एम तक। 
शुभ- 03.00 ए एम से 14 जुलाई को 04.16 ए एम तक। 
अमृत- 04.16 ए एम से 14 जुलाई को 05.32 ए एम तक। 
 
कामिका एकादशी पूजा विधि : kamika ekadashi puja vidhi
 
- कामिका एकादशी के दिन सुबह दैनिक कार्यों से निवृत्त होकर स्‍नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण कर लें।  
 
- घर के पूजा स्थल में गंगाजल छिड़ककर पवित्र कर लें।
 
- एक लकड़ी की चौकी पर पीला कपड़ा बिछाकर भगवान विष्‍णु की मूर्ति या तस्‍वीर स्‍थापित करें। 
 
- मूर्ति के समक्ष तुलसी दल, पंचामृत, फल, मेवा और मिठाई अर्पित करें। 
 
- उसके बाद विधि-विधान से पूजा करें। 
 
- घी का दीपक जलाएं और श्रीहरि नारायण की आरती करें। 
 
- एकादशी व्रत की कथा पढ़ें और मंत्र- ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम:, ॐ नमो नारायणाय नम:, ॐ श्रीमन नारायण नारायण हरि-हरि आदि मंत्रों का अधिक से अधिक जाप करें। 
 
- पारण वाले दिन ब्राह्म तथा गरीबों को भोजन कराकर, दान-दक्षिणा, वस्त्र आदि का दान करें।

ALSO READ: कामिका और पद्मिनी एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा 2023?
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

ALSO READ: कामिका एकादशी व्रत की पौराणिक कथा

ALSO READ: कामिका एकादशी 2023 : महत्व, मुहूर्त, पारण, दान, पूजा विधि और कथा जानिए एक साथ

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

धनतेरस पर इस समय करते हैं यम दीपम, पाप और नरक से मिलती है मुक्ति, नहीं रहता अकाल मृत्यु का भय

Dhanteras 2024 Date: धनतेरस पर करें नरक से बचने के अचूक उपाय

Dhanteras ki katha: धनतेरस की संपूर्ण पौराणिक कथा

Dhanteras 2024 date and time: धनतेरस पर भगवान धन्वंतरि और यमदेव की पूजा का शुभ मुहूर्त

Dhanteras kab hai 2024: वर्ष 2024 में कब है धनतेरस का त्योहार, 29 या 30 अक्टूबर को?

सभी देखें

धर्म संसार

Dhanteras 2024: धनतेरस पूजा और खरीदारी के शुभ मुहूर्त और सबसे श्रेष्ठ योग, पूजन विधि के साथ

Dhanteras 2024: धनतेरस पर इन 4 सस्ती चीजों का दान, बना देगा आपको धनवान

29 अक्टूबर 2024 : आपका जन्मदिन

29 अक्टूबर 2024, मंगलवार के शुभ मुहूर्त

धनतेरस, नरक चतुर्दशी, रूप चौदस, दिवाली, दीपावली के शुभ मुहूर्त 2024

આગળનો લેખ
Show comments