Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Diwali 2024 Outfit Tips : दीपावली पर सूट को करें यूं स्टाइल, हर कोई करेगा आपकी तारीफ

इस दीपावली स्टाइलिश दिखने के लिए जानें सूट पहनने के ये लेटेस्ट ट्रेंड्स

Diwali Suit Styling For Women

WD Feature Desk

, शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2024 (12:18 IST)
Diwali Suit Styling For Women
Diwali Suit Styling For Women : दीपावली का त्योहार आने के साथ ही हर महिला चाहती है कि वह सबसे खास और आकर्षक दिखे। यूं तो महिलाएं अक्सर त्यौहारों पर साड़ियां पहनती हैं लेकिन अगर इस बार आप कुछ हटकर ट्राई कर सकती हैं। इस दीपावली अगर आप भी सूट पहनने का प्लान कर रही हैं, तो बस इन्हें स्टाइलिश और मॉडर्न तरीके से पहनने के ये आसान टिप्स अपनाएं। चलिए जानते हैं कि आप अपने नार्मल सूट आउटफिट को और खूबसूरत और यूनिक कैसे बना सकती हैं। 
 
1. रंगों का चुनाव करें
दीपावली का त्योहार रंगों का त्योहार है, इसलिए चमकदार रंग जैसे लाल, पीला, नारंगी, गोल्ड, और मरून चुनें। यह रंग त्योहार पर न केवल खूबसूरत दिखते हैं बल्कि एक रॉयल टच भी देते हैं। इस बार पेस्टल और फ्लोरल प्रिंट्स के साथ भी आप कुछ नया ट्राई कर सकती हैं।
 
2. स्टाइलिश दुपट्टा कैरी करें 
एक नॉर्मल सूट को स्टाइलिश बनाने के लिए सुंदर और भारी वर्क वाला दुपट्टा कैरी करें। आप इसे एक तरफ से पिन करके या बेल्ट के साथ कस्टमाइज भी कर सकती हैं। बनारसी, चंदेरी या कढ़ाई वाले दुपट्टे आपके सूट को एकदम परफेक्ट फेस्टिव लुक देंगे।
 
3. ज्वैलरी से करें ड्रेस को कम्पलीट 
दीपावली पर सूट के साथ मैचिंग ज्वैलरी पहनें। झुमके, चूड़ियां, और मांगटीका जैसे ज्वैलरी पीस आपके सूट को और भी खूबसूरत बनाते हैं। खासकर, सिल्वर ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी या पोल्की सेट्स, फेस्टिव लुक के लिए बेहतरीन विकल्प हैं।
 
4. फैशनेबल बॉटम्स ट्राई करें 
इस दीपावली ट्रेंडी बॉटम्स जैसे पैंट स्टाइल सलवार, पलाजो, शरारा या घेरदार स्कर्ट के साथ सूट को मैच करें। यह लुक आपको मॉडर्न के साथ ट्रेडिशनल टच देगा और काफी ट्रेंडी भी लगेगा।
 
5. बालों और मेकअप का रखें ख्याल
सूट के साथ बालों को खुला छोड़ना एक क्लासिक लुक देता है। या फिर आप साइड ब्रेड्स या जुड़ा बना सकती हैं। साथ में हल्का ग्लॉसी मेकअप करें, लेकिन हाइलाइटर और सिंपल स्मोकी आई लुक के साथ डिफाइन करें ताकि एक ग्लोइंग फेस लुक मिले।
 
6. फुटवियर का परफेक्ट चयन 
दीपावली लुक को पूरा करने के लिए जूतियां या मोजड़ी का चयन करें। ये आपके ट्रेडिशनल आउटफिट को पूरा लुक देंगी। आप चाहें तो हील्स भी पहन सकती हैं, पर ध्यान रखें कि वो कम्फर्टेबल हों ताकि त्योहार की मस्ती में कोई रुकावट न आए। 
अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। 
ALSO READ: फेस्टिव दीपावली साड़ी लुक : इस दिवाली कैसे पाएं एथनिक और एलिगेंट लुक

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

देवी लक्ष्मी के अवतार पद्मावती को समर्पित है आंध्र प्रदेश का श्रीपद्मावती देवी मंदिर, जानिए क्या है खासियत?