Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

दीपावली पर ऐसे बढ़ाएं चेहरे की चमक : कॉन्टूरिंग से पाएं परफेक्ट फेस लुक

दीपावली पर ग्लैमरस लुक पाने के लिए जानें ये आसान मेकअप कॉन्टूरिंग टिप्स

Contouring Makeup tips

WD Feature Desk

, सोमवार, 28 अक्टूबर 2024 (12:31 IST)
Contouring Makeup tips : दीवाली का त्यौहार खूबसूरती और उत्साह से भरपूर होता है। इस खास मौके पर हर कोई अपना बेस्ट लुक पाना चाहता है, और मेकअप कॉन्टूरिंग के जरिए आप अपने चेहरे को आकर्षक और शार्प लुक दे भी सकते हैं। कॉन्टूरिंग मेकअप से चेहरे के फीचर्स को उभारा जा सकता है, जिससे चेहरा निखरता है और ज्यादा परफेक्ट दिखता है। आइए जानें, दीपावली पर कॉन्टूरिंग के लिए कुछ खास टिप्स, जो आपको खूबसूरत और आकर्षक लुक देंगे।
 
1. सही शेड्स का चयन 
कॉन्टूरिंग के लिए सही शेड्स का चुनाव करना सबसे महत्वपूर्ण है। अपने स्किन टोन के मुताबिक एक गहरे और एक हल्के शेड का चयन करें। गहरे शेड का उपयोग चेहरे को शेप देने और उभारने के लिए किया जाता है, जबकि हल्के शेड का इस्तेमाल हाइलाइटिंग के लिए होता है।
 
2. बेस तैयार करें
मेकअप से पहले चेहरे को अच्छे से मॉइस्चराइज करें, फिर फाउंडेशन और कंसीलर लगाएं ताकि स्किन स्मूद और ईवन टोन लगे। बेस तैयार होने के बाद ही कॉन्टूरिंग शुरू करें ताकि शेड्स और मेकअप एकसाथ दिखे।
 
3. चेहरे के आकार को पहचानें
कॉन्टूरिंग को प्रभावी बनाने के लिए चेहरे का शेप पहचानना जरूरी है। ओवल, राउंड, स्क्वायर या हार्ट-शेप्ड चेहरों के लिए अलग-अलग कॉन्टूरिंग तकनीक होती है। अपने चेहरे के आकार के हिसाब से ही कॉन्टूरिंग करें ताकि चेहरे के फीचर्स नैचुरल और संतुलित लगें।
 
4. आवश्यक स्थानों पर कॉन्टूरिंग करें
चेहरे के कुछ खास हिस्सों पर कॉन्टूरिंग करने से आप अपने लुक को बेहतर बना सकते हैं:
 
  • गाल की हड्डियां (चीक्सबोन) : गालों के नीचे गहरा शेड लगाएं ताकि गाल उभरे हुए दिखें।
  • नाक : नाक के दोनों किनारों पर हल्का शेड लगाएं, ताकि नाक पतली और शार्प दिखे।
  • जॉलाइन : जॉलाइन के नीचे डार्क शेड लगाकर चेहरे को शार्प बनाएं।
  • माथा : माथे को छोटा दिखाने के लिए हेयरलाइन के पास गहरे शेड का प्रयोग करें।
 
5. ब्लेंडिंग का सही तरीका अपनाएं
ब्लेंडिंग कॉन्टूरिंग का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। कॉन्टूरिंग प्रोडक्ट्स को पूरी तरह से ब्लेंड करें ताकि चेहरे पर किसी भी प्रकार की लाइन या हार्श शैडो न दिखे। इसके लिए ब्यूटी ब्लेंडर या ब्रश का उपयोग करें। हल्के हाथ से थपकी देते हुए इसे ब्लेंड करें ताकि स्किन में नेचुरल लुक आए।
 
6. हाइलाइटिंग का सही इस्तेमाल करें
कॉन्टूरिंग के साथ हाइलाइटिंग का सही बेस रखना जरूरी है। हाइलाइटर को चेहरे के उभरे हुए हिस्सों जैसे गाल, नाक की ब्रिज, माथे के बीच और चिन पर लगाएं। हाइलाइटिंग से चेहरे को एक नैचुरल ग्लो मिलता है और फीचर्स और भी आकर्षक लगते हैं।
 
7. सेटिंग पाउडर से मेकअप को लॉक करें
कॉन्टूरिंग और हाइलाइटिंग के बाद सेटिंग पाउडर का इस्तेमाल करें। यह मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखता है और चेहरा मैट फिनिश लुक में रहता है। खासकर दीपावली के दौरान, जब आप लंबे समय तक व्यस्त रहती हैं, तो सेटिंग पाउडर से मेकअप स्मज नहीं होता और कॉन्टूरिंग लुक बरकरार रहता है।
 
8. फिनिशिंग स्प्रे 
दीपावली पर मेकअप को लंबे समय तक फ्रेश रखने के लिए फिनिशिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें। यह मेकअप को लॉक करता है और चेहरा नैचुरली ग्लो करता है। इसके अलावा, स्प्रे से मेकअप का लुक और भी स्मूद और फिनिश्ड लगता है। 


 अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। 
 ALSO READ: रूप चतुर्दशी पर ये उपाय करने से मिलेगा सुंदरता, स्वास्थ्य और अच्छे रूप का वरदान

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

दीपावली पर अस्थमा को कहें अलविदा : अपनाएं ये खास योग टिप्स