Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Delhi Violence : दिल्ली का एक पार्षद ऐसा, जो मुस्लिम पड़ोसी को बचाने के लिए दंगाइयों से भिड़ गया!

Delhi Violence : दिल्ली का एक पार्षद ऐसा, जो मुस्लिम पड़ोसी को बचाने के लिए दंगाइयों से भिड़ गया!

विकास सिंह

, गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020 (17:25 IST)
दिल्ली में पिछले चार दिनों से जारी हिंसा में सबसे अधिक प्रभावित यमुना विहार का भजनपुरा इलाका हुआ है। दंगाईयों ने यमुना विहार में आने वाले भजनपुरा समेत कई इलाकों में जमकर हिंसा और आगजनी की। इस यमुना विहार से भाजपा पार्षद प्रमोद गुप्ता अपने पड़ोसी मुस्लिम शाहिद सिद्दकी के लिए आज किसी फरिश्ते से कम नहीं है। 
 
भाजपा पार्षद प्रमोद गुप्ता ने हिंसा पर उतारू भीड़ का न केवल रोका ब्लकि उनको सुरक्षित बचाया। वेबदुनिया से बातचीत करते हुए प्रमोद गुप्ता कहते हैं कि वो एक बहुत भयानक और डरा देने वाला मंजर था। उपद्रवियों का एक समूह मेरे पड़ोस में तीस साल से रहने वाले शाहिद सिद्दीकी की जान लेने लेने पर उतारू थे।

webdunia
वेबदुनिया से पूरे घटनाक्रम को साझा करते हुए वह कहते हैं कि मेरे घर के सामने की नूर इलाही कॉलोनी में से अचानक रात में 10 से 11 बजे के बीच एक भीड़ का समूह नारे लगाते हुए पड़ोसी शाहिद सिद्दकी के घर और दुकान पर हमला करने की ओर बढ़ रही थी। उपद्रवियों की भीड़ को देख मैंने तुरंत अपने पड़ोस में रहने वाले शाहिद सिद्दकी को भीड़ के चुंगल में आने से बचाया और उनको वहां से सुरक्षित बाहर निकला। 
 
वहीं शाहिद सिद्दीकी कहते हैं कि भीड़ ने हमारे घर और दुकान को आग के हवाले कर दिया जिससे लाखों की नुकसान हो गया। वह कहते हैं कि भीड़ हमारी जान लेने पर उतारू  वेबदुनिया से बातचीत में भाजपा पार्षद प्रमोद गुप्ता कहते हैं कि उनको इस बात का अफसोस है कि वो अपने पड़ोसी शाहिद की दुकान और घर को नहीं बचा पाए। प्रमोद कहते हैं कि उनके इलाके में आने वाले भजपुरा में काफी नुकसान हुआ और अब वो जिंदगी को एक बार फिर पटरी पर लाने की लगातार कोशिश में लगे हुए है। 
 
भजनपुरा में गुरुवार को उन्होंने इलाके के लोगों के साथ मिलकर शांति मार्च निकाला और जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। हिंसा के दौरान यमुना विहार इलाके में कई हिंदू –मुस्लिमों ने मिलकर कंधे से कंधा मिलाकर भाईचारे की मिसाल की है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Corona Virus : भारतीय विमान ने 5 विदेशियों को डायमंड प्रिंसेस से निकाला, श्रीलंकाई पीएम ने जताया आभार