Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

दिल्ली हिंसा पर ईरान के अयातुल्ला खोमैनी का बड़ा बयान, मुसलमानों पर हिंसा रोके भारत

दिल्ली हिंसा पर ईरान के अयातुल्ला खोमैनी का बड़ा बयान, मुसलमानों पर हिंसा रोके भारत
, शुक्रवार, 6 मार्च 2020 (09:03 IST)
तेहरान। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने गुरुवार को भारत सरकार से कट्टरपंथी हिंदुओं और उनकी पार्टियों को रोकने की अपील की। साथ ही, उन्होंने कहा कि दिल्ली में हुई हालिया हिंसा से दुनिया भर के मुसलमान दुखी हैं।
 
नई दिल्ली में ईरान के राजदूत अली चेगेनी को भारत द्वारा तलब किए जाने और दिल्ली में हिंसा पर ईरानी विदेश मंत्री जवाद जरीफ की ‘अवांछित’ टिप्प्णियों को लेकर सख्त विरोध दर्ज कराये जाने के 2 दिनों बाद खोमैनी का यह बयान आया है।
 
खोमैनी ने ट्वीट किया, 'भारत में मुसलमानों के नरसंहार से दुनियाभर में मुसलमान दुखी हैं। भारत सरकार को कट्टरपंथी हिंदुओं और उनकी पार्टियों को रोकना चाहिए तथा इस्लामी जगत से भारत को अलग-थलग पड़ने से बचाने के लिए मुसलमानों के नरसंहार को रोकना चाहिए।'
 
ईरान की सुरक्षा और विदेश नीति से जुड़े फैसले लेने वाले खामेनेई ने अंग्रेजी, उर्दू, फारसी और अरबी में ट्वीट किया। साथ में, एक बच्चे की तस्वीर भी पोस्ट की है जो दिल्ली में हुई हालिया हिंसा में मारे गए एक व्यक्ति के शव को देख कर रो रहा है।
 
उल्लेखनीय है कि जरीफ ने सोमवार को ट्वीट किया था, 'भारतीय मुस्लिमों के खिलाफ संगठित रूप से की गई हिंसा की ईरान भर्त्सना करता है। सदियों से ईरान भारत का मित्र रहा है। हम भारतीय अधिकारियों से आग्रह करते हैं कि वे सभी भारतीयों की सलामती सुनिश्चत करें और निर्रथक हिंसा को फैलने से रोकें। आगे बढ़ने का मार्ग शांतिपूर्ण संवाद और कानून का पालन करने से प्रशस्त होगा।'

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Corona Virus Live Update : कोरोना से ब्रिटेन में पहली मौत, 13 देशों में स्कूल बंद