नई दिल्ली। जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों ने कहा कि दिल्ली चुनाव के मद्देनजर वे प्रदर्शन स्थल को बदलेंगे और विश्वविद्यालय के दूसरे द्वार पर प्रदर्शन करेंगे।
जामिया समन्वय समिति ने कहा कि आचार संहिता को देखते हुए हमने अपने प्रदर्शन स्थल को बदलते हुए विश्वविद्यालय के द्वार संख्या चार पर प्रदर्शन करने का फैसला किया है।
समिति ने कहा कि यह केवल सात और आठ फरवरी के लिए है, इसके बाद प्रदर्शन द्वार संख्या सात पर ही चलेगा। इसके बाद आंदोलनकारी फिर इसी गेट पर CAA और NRC के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।
उल्लेखनीय है कि पुलिस और प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों से दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को होने वाले मतदान के मद्देनजर जमिया विश्वविद्यालय के गेट नंबर सात से हटने की अपील की है।