Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

दिल्ली चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, खोटे सिक्के इकट्ठे कर रही है आप

Webdunia
मंगलवार, 14 जनवरी 2020 (08:06 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक रामसिंह नेताजी तथा 3 अन्य लोग सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। कांग्रेस ने आप पर आरोप लगाया कि वह दूसरे दलों के 'खोटे सिक्कों' को जमा कर रही है, क्योंकि उसे 8 फरवरी को होने वाले चुनाव में हार का डर सता रहा है।
ALSO READ: CAA : कांग्रेस की रणनीति पर फिरा पानी, BSP और AAP ने बैठक में शामिल होने से किया इंकार
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महाबल मिश्रा के बेटे विनय कुमार मिश्रा भी आप में शामिल हो गए। वे पालम विधानसभा सीट से पिछला चुनाव हार गए थे। बवाना विधानसभा के रोहिणी वार्ड से पार्षद तथा सामाजिक कार्यकर्ता जय भगवान उपकारजी तथा गांधीनगर क्षेत्र से सामाजिक कार्यकर्ता नवीन दीपू चौधरी भी आप में शामिल हो गए। दोनों लंबे समय से कांग्रेस से जुड़े हुए थे।
 
नेताजी ने कहा कि वे आप सरकार के कामकाज से प्रभावित हैं और इस वजह से उन्होंने कांग्रेस छोड़ने का फैसला किया है। वे 2 बार बदरपुर विधानसभा सीट से चुनाव जीत चुके हैं। वे 1 बार बसपा की टिकट पर और दूसरी बार निर्दलीय चुनाव जीते हैं। हरीनगर वार्ड से कांग्रेस पार्षद राजकुमारी ढिल्लो भी आप में शामिल हुईं।
 
केजरीवाल ने कहा कि पार्टी की नीतियों और दिल्ली सरकार के कामकाज से प्रभावित होकर लोग हमारे परिवार में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी में उनका गर्मजोशी से स्वागत है।
ALSO READ: कांग्रेस का हमला, ....तो उद्धव ठाकरे को देना पड़ेगा मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा
कांग्रेस ने आप पर आरोप लगाया कि वह दूसरे दलों के 'खोटे सिक्कों' को जमा कर रही है, क्योंकि उसे 8 फरवरी को होने वाले चुनाव में हार का डर सता रहा है। हालांकि विनय कुमार मिश्रा और नेताजी दोनों का कहना है कि वे आप के कामकाज से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए हैं, लेकिन सूत्रों का कहना है कि मिश्रा को द्वारका से जबकि नेताजी को बदरपुर से टिकट मिलने की संभावना है।
 
हालांकि नेताजी के आप में शामिल होने के कुछ ही घंटे बाद बदरपुर से पार्टी विधायक एनडी शर्मा उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर धरने पर बैठ गए। शर्मा ने कहा कि हम साफ-सुथरी राजनीति के लिए आप में आए थे, लेकिन अब आप में और अन्य राजनीतिक दलों में क्या अंतर है। मैंने 94,000 वोटों से चुनाव जीता था और नेताजी 17,000 वोटों से जीते थे, लेकिन उन्हें यूं ही पार्टी में शामिल कर लिया गया।
 
कार्यकर्ताओं की मेहनत को नजरअंदाज किया जा रहा है। शर्मा के साथ उनके समर्थक भी मौजूद थे, जो उनके पक्ष में नारे लगा रहे थे। दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए मतदान 8 फरवरी को होगा और वोटों की गिनती 11 फरवरी को होनी है।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi-जिनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

सभी देखें

नवीनतम

Share Bazaar में चौथे दिन भी गिरावट, Sensex और Nifty मामूली नुकसान में

CG राज्य पॉवर कंपनी के कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, CM ने की 12 हजार के बोनस की घोषणा

दिवाली और छठ पूजा के लिए 7000 विशेष ट्रेनें चलाएगा रेलवे

माधवी पुरी बुच की अनुपस्थिति पर बैठक स्थगित, बीजेपी ने साधा वेणुगोपाल पर निशाना

शरद पवार खेमे की याचिका पर अजित पवार को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

આગળનો લેખ
Show comments