Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

दहेज उत्पीड़न से परेशान होकर पत्नी ने लगाई फांसी, बचाने की बजाय बेरहम पति बनाता रहा लाइव वीडियो

दहेज उत्पीड़न से परेशान होकर पत्नी ने लगाई फांसी, बचाने की बजाय बेरहम पति बनाता रहा लाइव वीडियो
, सोमवार, 30 जुलाई 2018 (08:55 IST)
मथुरा। उत्तरप्रदेश के मथुरा जिले में दहेज के लिए ससुरालियों द्वारा किए जाने वाले उत्पीड़न एवं रोज-रोज के तानों से तंग युवती ने फांसी लगा ली, जबकि उसका पति उसे आत्महत्या करने से रोकने की बजाय लाइव वीडियो बनाता रहा।


पुलिस के अनुसार यह घटना थाना हाईवे क्षेत्र की बुद्ध विहार कॉलोनी में गुरुवार को घटी थी। इसकी जानकारी मिलते ही इलाका पुलिस व युवती के परिजन उसी रात उसके घर पहुंच गए थे। पुलिस ने ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न एवं गैर-इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसके पति राजकपूर व सास विमला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन दो दिन बाद शनिवार की शाम सोशल मीडिया पर वायरल हुए 12 मिनट 14 सेकंड के एक वीडियो ने इस घटना का सबसे हृदयविदारक पक्ष सामने लाकर रख दिय।

इसके अनुसार जिस समय ससुरालियों की प्रताड़ना से परेशान होकर बहू आत्महत्या कर रही थी, उस समय उसका पति वीडियो बना रहा था और सास व ननद दरवाजे के बाहर खड़ी होकर उसे खुदकुशी न करने की कसम दिला रही थीं। पुलिस का भी मानना है कि उक्त वीडियो किसी बाहर के व्यक्ति ने नहीं, स्वयं परिजनों ने बनाया है। उसमें सास व ननद की आवाज दर्ज है जो केवल मुंह-जुबानी कोशिशें करती लग रही हैं और पति बेपरवाही से वीडियो क्लिप बनाते हुए उसे और उकसा रहा है।

एसपी सिटी श्रवण कुमार ने बताया कि ‘वीडियो आने के बाद पुलिस ने इस मामले की नए सिरे से जांच शुरु कर दी है, क्योंकि इस वीडियो से प्रथमदृष्टया यह तो सीधे तौर पर सिद्ध हो रहा है कि गीता के ससुराली उसको बचाने में नहीं, मर जाने देने में ज्यादा खुश थे।
उन्होंने बताया कि ‘परिजनों के अनुसार प्रेमनगर निवासी गीता की राजकपूर से 22 अप्रैल 2015 को शादी हुई थी। कुछ दिनों के बाद से ही उसके सुसराल वाले कार की मांग को लेकर उसका रोजाना उत्पीड़न करने लगे थे अक्सर उसे कम दहेज लाने का ताने देते थे और कई बार तो मारते-पीटते भी थे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

असम में आज आएगा NRC का फाइनल ड्राफ्ट, भय का माहौल, जानिए खास बातें