Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

ग्रेटर नोएडा फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, साइबर ठगी करने वाले 32 लोग गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, साइबर ठगी करने वाले 32 लोग गिरफ्तार
, गुरुवार, 5 अगस्त 2021 (15:23 IST)
नोएडा (यूपी)। साइबर ठगी करने वाले एक गिरोह के 32 लोगों को थाना बिसरख पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया। पुलिस उनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों ने अनेक अमेरिकी नागरिकों से ठगी करने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने उनके पास से 55 कम्प्यूटर, सीपीयू, लैपटॉप, मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद किया है।

 
अपर पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय अंकुर अग्रवाल ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना बिसरख पुलिस ने छापेमारी कर अवैध रूप से चल रहे कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है और परविंदर, साकेत, अमित सहित 32 लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि इन लोगों ने अमेरिका में रहने वाले लोगों के साथ साइबर ठगी की है।

 
अपर उपायुक्त ने बताया कि यह गिरोह हैकर से मिले नंबरों पर कॉल करके स्वयं को माइक्रोसॉफ्ट, एप्पल आदि नामी कंपनियों के कर्मचारी बताते थे। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने हजारों अमेरिकी लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी करने की बात स्वीकार की है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

शिवराज बोले, मैंने कभी 70 साल में एमपी में बाढ़-बारिश की ऐसी तबाही नहीं देखी