Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

मोहम्मद हफीज बने पाकिस्तान के मुख्य कोच

मोहम्मद हफीज बने पाकिस्तान के मुख्य कोच
, शुक्रवार, 17 नवंबर 2023 (16:30 IST)
Pakistan Head Coach Mohammad Hafeez : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और नवनियुक्त टीम डायरेक्टर मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मुख्य कोच (Head Coach) बनाया गया हैं।
 
पाकिस्तान को दिसंबर और जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट (PAKvsAUS Test Series) और न्यूजीलैंड के साथ पांच टी-20 खेलने हैं (PAKvsAUS T20 Series)। हफीज ने दो साल पहले तक पाकिस्तान की टीम का हिस्सा रहे है और उनके पास कोचिंग का अनुभव नहीं है।
इससे पहले बाबर आजम ने विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद तीनों प्रारुप में कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया था और Shaheen Shah Afridi और Shan Masood को क्रमशः T-20 और Test Team का कप्तान बनाया गया था। उसी समय Pakistan Cricket Board (PCB) ने हफीज को Team Director बनाया था और कहा था कि कोचिंग स्टाफ की भूमिका को फिर तय किया जाएगा।
 
यह भी कहा गया था कि अर्थर या ब्रैडबर्न टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया का दौरा नहीं करेंगे। इससे कुछ हद तक यह स्पष्ट हो गया था कि अब कम से कम आगामी दो दौरों के लिए हफीज ही टीम के प्रमुख कोच हैं। हालांकि मुख्य चयनकर्ता का पद अभी भी खाली है और माना जा रहा है कि पूर्व तेज गेंदबाज वहाब रियाज इसके प्रमुख दावेदार हैं।
 
पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 30 नवंबर को रवाना होना है, जहां छह से नौ दिसंबर तक प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ उनका पहला अभ्यास मैच है। तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला टेस्ट 14 दिसंबर को पर्थ में शुरू होगा।
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

'मैं नहीं मानता चोकर्स', दक्षिण अफ्रीकी कोच ने बढ़ाया टीम का मनोबल