Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

हार के बाद हथियार डाले गत विजेता इंग्लैंड के कप्तान ने, दिया यह बयान

हार के बाद हथियार डाले गत विजेता इंग्लैंड के कप्तान ने, दिया यह बयान
, रविवार, 22 अक्टूबर 2023 (15:28 IST)
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने शनिवार को दक्षिण अफ्रीका से मिली 229 रन की शर्मनाक हार के बाद कहा कि मौजूदा चैंपियन टीम के लिए विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाना काफी मुश्किल हो गया है।दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी विश्व कप मैच में सात विकेट पर 399 रन बनाने के बाद इंग्लैंड की पारी को 170 रन पर समेट दिया।

बटलर ने मैच बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह ऐसी हार है जिसे पचा पाना मुश्किल है। जाहिर है, हम दिल्ली में (अफगानिस्तान से हार) निराश थे और हमारे पास कुछ अच्छे दिन थे। हमने वास्तव में कड़ी मेहनत की और आज चीजों के ठीक होने की उम्मीद थी लेकिन यह हो न सका।’’

बटलर ने वनडे में इंग्लैंड की अब तक की सबसे बड़ी हार के बाद कहा, ‘‘यह (सेमीफाइनल में पहुंचना) अविश्वसनीय रूप से कठिन होने वाला है। हम आने वाले मैचों को कोई कसर नहीं छोड़ेगे। हम उम्मीद बनाए रखेंगे।’’

बटलर ने कहा, ‘‘ निश्चित रूप से हम मुश्किल परिस्थिति में है। यहां से अब गलती की कोई गुंजाइश नहीं है। यह अविश्वसनीय रूप से कठिन होने वाला है, लेकिन एकजुटता के साथ फिर से आगे बढ़ेंगे।’’
webdunia

इससे अधिक बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद नहीं कर सकता था: मारक्रम

दक्षिण अफ्रीका की विश्व कप में सबसे बड़ी जीत से उत्साहित कप्तान ऐडन मारक्रम ने कहा कि वह टीम से इससे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद नहीं कर सकते थे।

दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को गत विजेता इंग्लैंड को 229 रन से हरा दिया। मारक्रम ने कहा “ मैं इससे अधिक बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद नहीं कर सकता था। हेंड्रिक्स को वॉर्म अप का मौक़ा नहीं मिला था लेकिन इसके बावाजूद उन्होंने इतना अच्छा प्रदर्शन किया। क्लासेन और मिलर पांचवें और छठे नंबर पर टीम के लिए मज़बूत कड़ी हैं। यानसन के प्रदर्शन से भी काफ़ी ख़ुश हूं।”

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

चेपक की पिच पर अफगानिस्तान के स्पिनरों से सतर्क रहना होगा पाकिस्तान को