Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

इंग्लैंड का यह तेज गेंदबाज विश्वकप के बाद कहेगा क्रिकेट को अलविदा

इंग्लैंड का यह तेज गेंदबाज विश्वकप के बाद कहेगा क्रिकेट को अलविदा
, बुधवार, 1 नवंबर 2023 (17:34 IST)
इंग्लैंड के हरफनमौला डेविड विली ने बुधवार को कहा कि वह विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि उनके फैसले का विश्व कप में टीम के खराब प्रदर्शन से कोई सरोकार नहीं है।

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एक सप्ताह पहले उन्हें 2023 . 24 के केंद्रीय अनुबंध से बाहर रखा था।विली ने इंस्टाग्राम पर कहा ,‘‘ मैं नहीं चाहता था कि यह दिन आये । बचपन से मैने सिर्फ इंग्लैंड के लिये क्रिकेट खेलने का ही सपना देखा था। काफी सोच विचारकर और बड़े खेद के साथ मुझे लग रहा है कि वह समय आ गया है कि विश्व कप के बाद क्रिकेट के हर प्रारूप को अलविदा कह दूं।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैने हमेशा इंग्लैंड के लिये खेलने में गर्व अनुभव किया है। मैं खुशकिस्मत हूं कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों के साथ खेल सका।’’विली ने 2015 में डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ पहला मैच खेला। वह अब तक 70 वनडे में 94 विकेट और 43 टी20 में 51 विकेट ले चुके हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

शानदार प्रदर्शन के बावजूद बुनियादी सुविधाओं के लिए जूझ रहे भारतीय पैरा एथलीट