Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

इकाना स्टेडियम में बैनर गिरे दर्शकों के ऊपर, AUSvsSL के खिलाड़ी भी हुए हैरान (Video)

इकाना स्टेडियम में बैनर गिरे दर्शकों के ऊपर, AUSvsSL के खिलाड़ी भी हुए हैरान (Video)
, सोमवार, 16 अक्टूबर 2023 (19:44 IST)
AUSvsSL श्रीलंका और आस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी विश्व कप मुकाबले में सोमवार को कुछ समय के लिये व्यवधान पड़ा जब तेज आंधी के बीच एक फ्लैक्सी बैनर उड़कर दर्शक दीर्घा में जा गिरा।दरअसल,श्रीलंका की पारी का 43वां ओवर चल रहा था कि करीब छह बजे स्टेडियम के ऊपरी सिरे पर लगे फ्रेम से उखड़ कर एक हल्का फ्लेक्सी बैनर उड़ कर दर्शक दीर्घा में गिर गया। इससे दीर्घा में अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया और दर्शक गैलरी से बाहर जाते दिखे।

यह नजारा देख कर दोनो टीमों के खिलाड़ी भी हतप्रभ रह गये और इस कारण करीब तीन मिनट तक खेल रूका रहा।स्टेडियम प्रशासन का कहना है कि तेज हवा के कारण एक बैनर फ्रेम से उखड कर दर्शक दीर्घा मेंं गिरा था। इससे किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
जम्पा और कमिंस ने कराई ऑस्ट्रेलिया की वापसी

लेग स्पिनर एडम जम्पा (47 रन पर चार विकेट) और कप्तान पैट कमिंस (32 रन पर दो विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलया ने आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप मैच में शनिवार को यहां श्रीलंका की पारी 43.3 ओवर में महज 209 रन पर समेट दी।सलामी बल्लेबाजों कुसल परेरा (78) और पथुम निसंका (61) की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच 130 गेंद में 125 रन की साझेदारी के दम पर श्रीलंका ने दमदार शरूआत की लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद उसकी पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी।

परेरा ने 82 गेंद की पारी में 12 जबकि निशंका ने 67 गेंद की पारी में आठ चौके जड़े। इन दोनों की बल्लेबाजी के दौरान टीम आसानी से 300 रन तक पहुंचती दिख रही थी।इन दोनों खिलाड़ियों को कमिंस ने पवेलियन की राह दिखाई। कमिंस की गेंद पर डेविड वॉर्नर ने शानदार कैच लपककर निशंका की पारी को खत्म किया जिसके बाद उन्होंने परेरा को बोल्ड कर श्रीलंका को 157 के स्कोर पर दूसरा झटका दिया।
इनके अलाव चरिथ असलंका (25) ही दहाई के आंकड़े में रन बना पाये।एडम जम्पा ने इसके बाद अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए कप्तान कुसल मेंडिस (नौ) और सदीरा समरविक्रमा (दो) को आउट कर लय में वापसी की घोषणा की। मेंडिस को आउट करने में वार्नर की भी भूमिका रही, जिन्होंने डाइव लगाकर मैच में अपना दूसरा शानदार कैच लपका।
webdunia

इस गेंदबाज ने चमिका करूणारत्ने (दो) और महीश तीक्षणा (शून्य) को पगबाधा किया।वामहस्त तेज गेंदबाज स्टार्क ने धनंजय डिसिल्वा (सात) और लाहिरु कुमारा (चार) को बोल्ड किया। मैक्सवेल ने असलंका को आउट कर श्रीलंकाई पारी का अंत किया।इससे पहले सलामी बल्लेबाजों ने आक्रामक रूख अपना कर शुरुआती 20 ओवरों तक ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाये रखा।

इस दौरान मिशेल स्टार्क ने तीन बार रनअप पूरी कर गेंद नहीं डाली और क्रीज से निकलने पर परेरा को चेतावनी दी। इस गेंदबाज ने हालांकि परेरा को रन आउट नहीं किया।मार्कस स्टोइनिस की उछाल लेती गेंद परेरा के सिर पर भी लगी लेकिन इस बल्लेबाज ने चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

क्रिकेट का ओलंपिक से 128 साल पुराना रिश्ता