Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

7 विकेटों से श्रीलंका को हराकर अफगानिस्तान ने तीसरी बार किया उलटफेर

Webdunia
सोमवार, 30 अक्टूबर 2023 (22:07 IST)
AFGvsSL इसे उलटफेर कहना अफगान पठानो के सम्मान में गुस्ताखी करना होगा जिन्होने खेल के हर विभाग में श्रीलंका को बौना साबित करते हुये विश्व कप मुकाबला सोमवार आसानी से सात विकेट से अपने नाम कर लिया।यह वनडे विश्वकप में भले ही अफगानिस्तान की श्रीलंका पर पहली जीत हो लेकिन टीम एशिया कप में श्रीलंका को हरा चुकी है। इस विश्वकप में अफगानिस्तान रैंकिंग के लिहाज से अपने से 3 बड़ी टीमों को हरा चुका है- इंग्लैंड, पाकिस्तान और अब श्रीलंका।

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसियेशन स्टेडियम पर सटीक गेंदबाजी और चुस्त क्षेत्ररक्षण की बदौलत अफगानिस्तान ने पहले श्रीलंका की पूरी टीम को 49.3 ओवरों में 241 पर पवेलियन का रास्ता दिखाया और बाद में जीत का लक्ष्य 28 गेंद शेष रहते तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

इसके साथ ही अफगानियो ने विश्व कप की अन्य टीमों के लिये अलर्ट भी जारी कर दिया कि पाकिस्तान के खिलाफ उसकी जीत महज इत्तिफाक नहीं थी बल्कि उसके जीत के जज्बे का प्रमाण थी। अफगानिस्तान की विश्व कप में तीसरी जीत के नायक फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी ( 34 रन पर चार विकेट), मुजीब उर रहमान (38 रन पर दो विकेट) के अलावा रहमत शाह (62), हशमतउल्लाह शहीदी (58 नाबाद) और अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई (73 नाबाद) रहे।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान ने पहला विकेट उस समय खो दिया था जब टीम का खाता भी नहीं खुला था मगर एक छोर पर इब्राहिम ज़दरान (39) के साथ रहमत शाह (62) ने स्कोर को 73 रन पर पहुंचाया। जदरान के आउट होने के बाद शाह और शहीदी के बीच अर्धशतकीय भागीदारी हुयी वहीं बाद में शहीदी और ओमरजाई ने बगैर विकेट खाेये अपनी टीम को विजय द्वार पर पहुंचा दिया।

इससे पहले टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करते हुये अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने लाइन लेंथ पर गेंदबाजी करते हुये श्रीलंका के बल्लेबाजों को बांधे रखने में सफलता हासिल की। मुजीब उर रहमान ने अपने दस ओवर के स्पेल में सिर्फ 38 रन खर्च किये और दो विकेट चटकाये। उनके सामने श्रीलंका के बल्लेबाज सिर्फ दो बार ही गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचा सके। दूसरी ओर फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी ने 34 रन देकर चार अहम बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

दिमुथ करुणारत्ने (15) काे फारूकी ने पगबाधा आउट कर अपनी टीम को पहली सफलता दिलायी हालांकि अनुभवी पथुम निसंका (46) ने कप्तान कुसल मेंडिस (39) के साथ स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया। दोनो बल्लेबाजों ने 19वें ओवर की शुरूआत तक स्कोर को 84 रन पहुंचा दिया था मगर इस बीच निसंका अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई की गेंद को पंच करने के प्रयास में विकेट के पीछे लपके गये।

बाद में मुजीब उर रहमान ने अपने दो लगातार ओवरों में कुसल मेंडिस और सदीरा समराविक्रमा (36) का विकेट लेकर श्रीलंका को बैकफुट पर ढकेल दिया। श्रीलंका का पांचवां विकेट 167 के स्कोर पर धनंजय डिसिल्वा (14) के रूप में गिरा जिन्हे राशिद खान ने क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद श्रीलंका के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते गये और श्रीलंका की पूरी टीम 49.3 ओवरों में पवेलियन लौट गयी।<>

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मोहम्मद शमी पर होंगी नजरें

Perth Test : बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद बुमराह ने भारत को मैच में लौटाया

PR श्रीजेश के मार्गदर्शन में भारतीय टीम जूनियर एशिया कप के लिए ओमान रवाना

IND vs AUS : एक दिन में गिरे 17 विकेट, बुमराह के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हुए ढेर

सहवाग के बेटे आर्यवीर कूच बिहार ट्रॉफी में तिहरे शतक से सिर्फ 3 रन से चुके

આગળનો લેખ
Show comments