Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

डुप्लेसिस ने डिविलियर्स से कहा था, अब बहुत देर हो चुकी

डुप्लेसिस ने डिविलियर्स से कहा था, अब बहुत देर हो चुकी
, मंगलवार, 11 जून 2019 (16:08 IST)
साउथम्पटन। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने एबी डिविलियर्स के संन्यास से वापस लौटने की इच्छा जताए जाने को लेकर उठे विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बताया कि उन्होंने इस आक्रामक बल्लेबाज से कहा था कि उनकी पेशकश पर विचार करने के लिए अब बहुत देर हो चुकी है। 
 
दक्षिण अफ्रीका की भारत के हाथों छह विकेट से हार के बाद यह समाचार सामने आया के डिविलियर्स संन्यास से वापसी करके विश्व कप में खेलना चाहते हैं लेकिन दक्षिण अफ्रीकी टीम प्रबंधन ने टीम चयन से ठीक पहले की गयी उनकी यह पेशकश ठुकरा दी थी। 
 
डुप्लेसिस ने इससे पहले इस पर टिप्पणी नहीं की थी लेकिन सोमवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद उन्होंने इस मसले पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा जब वे दोनेां आईपीएल में भारत में खेल रहे थे तब डिविलियर्स ने फोन करके उनसे यह आग्रह किया था। 
 
डुप्लेसिस चेन्नई सुपरकिंग्स और डिविलियर्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की तरफ से आईपीएल में खेल रहे थे। डुप्लेसिस ने कहा, ‘वह (डिविलियर्स) मेरे पास नहीं आया। हमने केवल फोन पर बातचीत की। टीम चयन से पहले वाली रात को उसने मुझे फोन किया। उसने केवल यही कहा कि ‘मुझे ऐसा लगता है।’

मैंने उससे कहा, ‘मुझे लगता है कि बहुत देर हो चुकी है लेकिन मैं अगली सुबह कोच और चयनकर्ताओं से उनकी राय जानने के लिए बात करूंगा क्योंकि टीम लगभग तय है।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘लेकिन उस दिन टीम घोषित होनी थी। जब मैने कोच और चयनकर्ताओं से बात की तो वे इस पर सहमत थे कि अब बहुत देर हो चुकी है और टीम में बदलाव करना संभव नहीं है।’

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

ICC World Cup 2019 : बांग्लादेश और श्रीलंका विश्व कप मैच में बारिश के कारण देरी