Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

खिलाड़ियों की चोटों से परेशान टीम इंडिया के लिए आई एक अच्छी खबर (video)

खिलाड़ियों की चोटों से परेशान टीम इंडिया के लिए आई एक अच्छी खबर (video)
, बुधवार, 26 जून 2019 (07:51 IST)
वर्ल्ड कप 2019 में क्रिकेटरों की चोटों से परेशान टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर आई है। चोटिल गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार प्रैक्टिस में लौट आए हैं। भुवनेश्वर कुमार ने ओल्ड ट्रैफर्ड में टीम के प्रैक्टिस सेशन में गेंदबाजी का अभ्यास किया। हालांकि भुवनेश्वर के मैच खेलने पर संशय बना हुआ है। 
 
पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच में भुवनेश्वर कुमार को बाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आने के कारण गेंदबाजी बीच में छोड़कर बाहर जाना पड़ा था। तब मैनेजमेंट ने कहा था कि भुवनेश्वर 2 से 3 मैचों में नहीं खेल पाएंगे। भुवनेश्वर कुमार ने इस वर्ल्ड कप के 3 मैचों में 5 विकेट लिए हैं। 
 
 
भुवनेश्वर मांसपेशियों की परेशानी से जूझ रहे थे। बीसीसीआई ने एक ट्‍वीट किया है जिसमें भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी का अभ्यास करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि नेट प्रैक्टिस में वे पूरे रनअप से गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रहे रहे हैं। भुवनेश्वर कुमार पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे।
 
टीम इंडिया को अपना अगला मैच गुरुवार 27 जून को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना है। भुवनेश्वर उसमें खेलेंगे या नहीं, इस पर संशय बना हुआ है। अफगानिस्तान के खिलाफ भुवनेश्वर की जगह टीम में शामिल ‌किए गए मोहम्मद शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक ली थी।
 
बताया जा रहा है कि भुवनेश्वर वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले से पहले फिट हो भी जाते हैं तो भी इस बात की उम्मीद कम ही है कि उन्हें मोहम्मद शमी की जगह टीम में शामिल किया जाएगा।
 
नवदीप सैनी टीम इंडिया से जुड़ गए थे। सैनी के बारे में खबरें थीं कि वे भुवनेश्वर के कवर के तौर पर इंग्लैंड गए हैं, लेकिन बाद में टीम मैनेजमैंट ने स्पष्ट कर दिया कि सैनी नेट गेंदबाज के तौर पर टीम के साथ जुड़े हैं। सैनी को स्टैंडबाय के तौर पर चुना गया।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के लिए 'करो या मरो' का मुकाबला