Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

कपिल की भविष्यवाणी पर मुहर, World Cup 2019 का 'सरप्राइज पैकेज' होगा न्यूजीलैंड

Webdunia
रविवार, 26 मई 2019 (23:33 IST)
लंदन। भारत के विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने कहा था कि न्यूजीलैंड की टीम इस विश्व कप की सरप्राइज पैकेज होगा और किवी टीम ने अभ्यास मैच में विश्व की दूसरे नंबर की टीम भारत को छह विकेट से हराकर कपिल की भविष्यवाणी पर एक तरह से मोहर लगा दी है।
 
भारत ने इस वर्ष न्यूजीलैंड दौरे में 5 मैचों की सीरीज में 4-1 से जीत हासिल की थी और इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज में भी 2-1 से जीत हासिल की थी। भारतीय टीम विश्व कप में आईसीसी रैंकिंग में नंबर 2 के रुतबे के साथ उतरी है लेकिन अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में तारे दिखा दिए।
 
न्यूजीलैंड चार साल पहले 2015 में ऑस्ट्रेलिया के साथ संयुक्त मेजबान रहा था और फाइनल तक पहुंचा था। हालांकि फाइनल में न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा था। कीवी टीम को हमेशा विश्व कप में छुपा रुस्तम माना जाता है और यह टीम चौंकाने वाले परिणाम देती रहती है। इस बार भी न्यूजीलैंड को इसी तरह का छुपा रुस्तम माना जा रहा है।
 
पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव से हाल में जब विश्व कप की चार संभावित सेमीफाइनल टीमों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पहली तीन टीमों के लिए इंग्लैंड, भारत और ऑस्ट्रेलिया का नाम दिया और चौथी टीम के लिए उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड एक सरप्राइज पैकेज हो सकता है।
 
कीवी टीम के पास अच्छे तेज गेंदबाज और कुछ बेहतरीन बल्लेबाज हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और मध्यम तेज गेंदबाज जेम्स नीशम ने क्रमश: 4 और 3 विकेट लेकर भारत की बल्लेबाजी को झकझोर दिया था।
 
न्यूजीलैंड ने भारत से घरेलू सीरीज 1-4 से गंवाने के बाद बांग्लादेश को लगातार 3 मैचों में करारी शिकस्त दी थी। भारत के खिलाफ अभ्यास मैच में पहले न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया उसके बाद कप्तान केन विलियम्सन और रॉस टेलर ने मैच विजयी अर्धशतक बनाए।
 
विलियम्सन ने 67 और टेलर ने 71 रन ठोंके। इन दोनों के अलावा टीम के पास मार्टिन गुप्तिल के रुप में एक अनुभवी बल्लेबाज हैं। यह तीनों बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में सक्षम हैं।
 
न्यूजीलैंड की टीम अपने तेज अटैक, स्तरीय स्पिनरों और बेहतरीन ऑलराउंडरों के दम पर विश्व कप में किसी भी टीम को परेशानी में डाल सकती है। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी का मानना है कि उनका गेंदबाजी आक्रमण किसी भी टीम की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर सकता है।
 
न्यूजीलैंड विश्व कप में अपना अभियान एक जून को कार्डिफ में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से शुरु करेगा। हालांकि न्यूजीलैंड के विकेटकीपर टॉम लाथम चोट के कारण भारत के खिलाफ अभ्यास मैच में नहीं खेल पाए थे और वह वेस्टइंडीज के खिलाफ 28 मई को होने वाले अगले अभ्यास मैच में भी नहीं खेल पाएंगे। कीवी टीम के लिए फिलहाल चिंता की बात लाथम की फिटनेस है कि वह एक जून तक फिट हो पाएंगे या नहीं।  

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

विश्व कप विशेष

वर्ल्ड कप की हार से सचिन तेंदुलकर निराश, हमेशा रोहित-कोहली पर निर्भर नहीं रह सकते

ये था मैच का टर्निग पाइंट, यदि धोनी को पहले उतारते तो पलट सकती थी बाजी...

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के 5 मुजरिम

टीम इंडिया ने तोड़ा करोड़ों का सपना, काम नहीं आई धोनी-जडेजा की जुझारू पारी

फेल हुआ भारत का शीर्षक्रम, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

આગળનો લેખ
Show comments