Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

मशहूर शिल्पी ने सोने से बनाई वर्ल्ड कप, बैट और बल्ले की सबसे छोटी प्रतिकृति, विजेता टीम को देना चाहते हैं तोहफा

Webdunia
रविवार, 14 जुलाई 2019 (14:48 IST)
जयपुर। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डधारी उदयपुर के प्रसिद्ध शिल्पकार इकबाल सक्का ने क्रिकेट वर्ल्ड कप की दुनिया की सबसे छोटी ट्रॉफी, बल्ला और गेंद बनाई है और वह विश्व कप जीतने वाली टीम को भारत सरकार की तरफ से अपनी यह छोटी-सी सौगात भेंट करना चाहते हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने उनके इस आग्रह को खेल मंत्रालय के पास भेजा है।
 
शिल्पकार ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 7 जून को पत्र भेजा था। गत 26 जून को प्रधानमंत्री कार्यालय से उन्हें एक पत्र मिला है जिसमें उनके आग्रह को खेल मंत्रालय को भेजने की सूचना दी गई है।
 
सक्का ने बताया कि वे भारत को विश्व कप जीतते हुए देखना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। ऐसे में वे चाहते हैं कि विश्वकप क्रिकेट प्रतियोगिता में कोई भी टीम विजेता बने उसे उनकी इस छोटी सी सुनहरी सौगात को भारत सरकार की तरफ से भेंट किया जाए।
 
गत दिनों विश्वकप प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों भारत की हार के बाद अब वह अपनी यह रचना विश्व कप विजेता टीम को देना चाहते हैं।
 
सक्का ने बताया कि एक मिलीमीटर सोने से बना विश्वकप 2019, एक मिलीमीटर सोने से बनाया गया बल्ला और आधा मिलीमीटर की गेंद की कलाकृति को बनाने में हालांकि तीन चार दिन का ही समय लगा, लेकिन यह कलाकृतियां इतनी सूक्ष्म है कि इनके छोटे-छोटे टुकड़ों को बड़े जतन से जोड़ा गया। इनके आकार के बारे में आसानी से समझाने के लिए वे बताते हैं कि इसका एक-एक टुकड़ा एक चींटी के सौंवे भाग से भी छोटा है। यहां यह जान लेना दिलचस्प होगा कि उनकी इस रचना को देखने के लिए सूक्ष्मदर्शी लैंस की जरूरत होगी।
 
सोने-चांदी की सूक्ष्म कलाकृतियों के कलाकार इकबाल सक्का ने 1991 में अपने इस हुनर को लेकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। इसके अलावा वे 1993 में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड, 2013 में एशिया बुक आफ रिकॉर्ड्‍स, 2012 में यूनिक वर्ल्ड रिकॉर्ड सहित बहुत से रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा चुके हैं। (प्रतीकात्मक फोटो)

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

विश्व कप विशेष

वर्ल्ड कप की हार से सचिन तेंदुलकर निराश, हमेशा रोहित-कोहली पर निर्भर नहीं रह सकते

ये था मैच का टर्निग पाइंट, यदि धोनी को पहले उतारते तो पलट सकती थी बाजी...

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के 5 मुजरिम

टीम इंडिया ने तोड़ा करोड़ों का सपना, काम नहीं आई धोनी-जडेजा की जुझारू पारी

फेल हुआ भारत का शीर्षक्रम, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

આગળનો લેખ
Show comments