Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

ICC World Cup 2019 : हार के बाद बोले वकार यूनुस, पाकिस्तान को कमजोर आंकना मूर्खता होगी

Webdunia
शनिवार, 1 जून 2019 (18:09 IST)
लंदन। महान तेज गेंदबाज वकार यूनुस ने कहा कि विश्व कप के पहले मुकाबले में विंडीज के हाथों शुक्रवार को ट्रेंट ब्रिज में मिली करारी शिकस्त के बाद पाकिस्तान को कमतर आंकना मूर्खता होगी। वकार ने हालांकि कहा कि उनका यह मतलब नहीं है कि टूर्नामेंट में खराब शुरुआत की तुलना 1992 के प्रदर्शन से की जा सकती है, जब पाकिस्तान ने खराब शुरुआत के बाद अपना पहला विश्व कप का खिताब जीता था।
 
वकार ने आईसीसी के लिए लिखे कॉलम में कहा कि आपको याद रखना होगा कि यह विश्व कप बहुत लंबा टूर्नामेंट है। अभी भी बहुत क्रिकेट खेला जाना बाकी है और विंडीज से हारने के बाद पाकिस्तान को कम आंकना मूर्खता होगी।
 
वकार ने पाकिस्तान की पारी के 105 रनों पर समेटने की ओर इशारा करते हुए कहा कि पाकिस्तानी बल्लेबाजों के खिलाफ शॉट पिच गेंद का सही इस्तेमाल करने के लिए आपको विंडीज के गेंदबाजों को श्रेय देना होगा।
 
उन्होंने कहा कि खासकर आंद्रे रसेल ने अपने पहले 3 ओवरों में शीर्षक्रम के बल्लेबाजों के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की। उन्हें सिर्फ 2 सफलता मिली लेकिन उन्होंने बाकी के गेंदबाजों को रास्ता दिखा दिया। पाकिस्तान के 47 साल के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि टीम की अनिश्चित प्रदर्शन वाली प्रकृति के बारे में ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं।
 
उन्होंने कहा कि उन्होंने 1992 विश्व कप के पहले मैच में करारी शिकस्त झेलने के बाद शानदार वापसी की और विजेता बने। लेकिन आप बीते समय के रिकॉर्ड पर निर्भर नहीं रह सकते, जो 27 साल पहले हुआ था। 2019 में टूर्नामेंट जीतने के लिए टीम को कड़ी मेहनत करनी होगी।
 
वकार ने कहा कि इस तरह की हार से आत्मविश्वास कम होता है और हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि हम अपना समय वापसी के बारे में सोचने पर लगाएं। सकारात्मक सोचें और खेल का रुख बदलें। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

विश्व कप विशेष

वर्ल्ड कप की हार से सचिन तेंदुलकर निराश, हमेशा रोहित-कोहली पर निर्भर नहीं रह सकते

ये था मैच का टर्निग पाइंट, यदि धोनी को पहले उतारते तो पलट सकती थी बाजी...

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के 5 मुजरिम

टीम इंडिया ने तोड़ा करोड़ों का सपना, काम नहीं आई धोनी-जडेजा की जुझारू पारी

फेल हुआ भारत का शीर्षक्रम, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

આગળનો લેખ
Show comments