Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

रातोरात इंटरनेट पर छाने वाली बुजुर्ग फैन को मैच टिकटों का तोहफा देंगे विराट कोहली

रातोरात इंटरनेट पर छाने वाली बुजुर्ग फैन को मैच टिकटों का तोहफा देंगे विराट कोहली
, बुधवार, 3 जुलाई 2019 (18:30 IST)
बर्मिंघम। बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप मैच के दौरान वुवुजेला बजाकर रातोरात इंटरनेट पर छाने वाली 87 वर्षीय भारतीय प्रशंसक ने कहा है कि कप्तान विराट कोहली ने उन्हें भारत के बाकी बचे मैचों के टिकट देने का वादा किया है। टीम इंडिया का समर्थन करने वाले यह वृद्ध महिला एक ही रात में पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोरकर स्टार बन गई है। 
 
चारुलता पटेल नामक महिला न तो भारत में पैदा हुई और न ही कभी यहां आई, अलबत्ता उनके मातापिता भारतीय थे। उनका जन्म अफ्रीकी देश तंजानिया में हुआ लेकिन पता नहीं क्यों उन्हें भारतीय संस्कृति से बेहद प्यार है। 
 
87 साल की चारुलता का भारत प्रेम मंगलवार की रात पूरी दुनिया ने देखा। उन्होंने प्रत्येक बाउंड्री पर पीले रंग का वुवुजेला बजाकर और भारतीय ध्वज लहराकर सभी का ध्यान खींचा था। उनके इस उत्साह को कोहली और भारतीय उप कप्तान रोहित शर्मा ने भी देखा और दोनों मैच के बाद उनसे मिले और यहां तक कि उनके पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया।
webdunia
चारुलता ने 'टाइम्स नाऊ' से कहा, 'विराट मैच के बाद मेरे से मिलने आया। उसने मेरे पैर छुए और मैंने उसे आशीर्वाद दिया। मैं उसे अच्छा काम जारी रखने और विश्व कप जीतने को कहा। मैं हमेशा भारतीय टीम की सफलता के लिए प्रार्थना करती हूं। मैं तहेदिल से भारतीय क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं देती हूं।'
 
लंदन से टीम की हौसलाअफजाई के लिए पहुंची इस प्रशंसक ने कहा, 'विराट ने कहा कि वह बाकी बचे 2-3 मैचों में मुझे देखना चाहेगा लेकिन मैंने उसे कहा कि मेरे पास टिकट नहीं हैं और इसके बाद उसने कहा कि चिंता मत कीजिए मैं आपको ये दे दूंगा।' महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी उनकी टिकट का खर्चा देने की पेशकश की है।
 
तिरंगा स्कार्फ पहनकर पहुंची चारूलता की भारतीय खिलाड़ियों के साथ बातचीत आईसीसी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी साझा की गई थी। कोहली ने भी ट्‍विटर पर चारुलता और अन्य भारतीय प्रशंसकों का आभार जताया।
webdunia
भारतीय कप्तान ने ट्वीट किया, 'हमारे सभी प्रशंसकों विशेषकर चारुलता पटेल को उनके प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया कहना चाहता हूं। वह 87 बरस की हैं और मैंने जिन्हें देखा उनमें संभवत: सबसे अधिक जज्बे और प्रतिबद्धता वाली प्रशंसक हैं। आयु सिर्फ एक संख्या है, जज्बा आपको काफी आगे तक ले जाता है।'
 
उम्र के इस पड़ाव पर भले ही चारुलता को व्हीलचेयर का सहारा लेना पड़ रहा है लेकिन दर्शकदीर्घा में मंगलवार को उनका जोश देखते ही बनता था। वह चंचल युवती की तरह टीम इंडिया को चीयरअप कर रहीं थी। 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

1983 में भारत के जीतने पर जमकर नाची थीं 'सुपर फैन', क्या 2019 में फिर भाग्यशाली साबित होंगी?