Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

हिटमैन रोहित शर्मा की शतकों की हैट्रिक, वर्ल्ड कप 2019 में जड़ दिए 5 शतक

हिटमैन रोहित शर्मा की शतकों की हैट्रिक, वर्ल्ड कप 2019 में जड़ दिए 5 शतक
, शनिवार, 6 जुलाई 2019 (21:37 IST)
लीड्स। भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में जमकर रन उगल रहा है। रोहित ने लीड्स के मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ मैच में 94 गेंदों में 103 रन की तूफानी पारी खेली और इस विश्‍व कप का चौथा शतक जड़ डाला।
 
इस पारी में रोहित ने लोकेश राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 189 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। अपनी इस तूफानी पारी में उन्होंने 14 चौके और 2 छक्के लगाए। 
 
उन्होंने इस प्रतिष्‍ठित टूनार्मेंट में 9 मैच खेलते हुए 5 शतकों की मदद से 647 रन बना डाले। वह न सिर्फ विश्वकप 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं बल्कि वर्ल्ड कप के इतिहास में भी एक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।
 
उल्लेखनीय है कि रोहित वनडे क्रिकेट में 214 मैचों में 27 शतकों, 3 दोहरे शतकों और 42 अर्धशतकों की मदद से 8657 रन बना चुके हैं। इस दिग्गज बल्लेबाज को उनके धमाकेदार प्रदर्शन की वजह से ही उन्हें 'हिटमैन' भी कहा जाता है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

बांग्लादेशी कप्तान मुर्तजा बोले, घर लौटकर अपने करियर पर विचार करूंगा