Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

जीत के बावजूद पाकिस्तान के लिए 'मिशन इंपॉसिबल' रह गया सेमीफाइनल

जीत के बावजूद पाकिस्तान के लिए 'मिशन इंपॉसिबल' रह गया सेमीफाइनल
, शुक्रवार, 5 जुलाई 2019 (23:26 IST)
लंदन। विश्व कप में अपने देश के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के 6 विकेट की मदद से पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 94 रनों से हरा दिया लेकिन सेमीफाइनल में जगह बनाने का 'मिशन इंपॉसिबल' ही रह गया।
 
इमाम उल हक के शतक और बाबर आजम के 96 रनों की बदौलत पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 315 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 44.1 ओवर में 221 रनों पर आउट हो गई। इस विश्व कप में अब तक सर्वाधिक 606 रन बना चुके शाकिब अल हसन (64) को छोड़कर बांग्लादेश का कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका।
 
शाहीन ने 9.1 ओवर में 35 रन देकर 6 विकेट लिए, जो विश्व कप में किसी पाकिस्तानी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। सरफराज अहमद की टीम को हालांकि कोई चमत्कार भी अंतिम 4 में नहीं पहुंचा सकता था, क्योंकि उसे पूरी बांग्लादेशी टीम को 7 रनों पर आउट करना था ताकि न्यूजीलैंड को पछाड़ सके। भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं।
 
इमाम और बाबर ने दूसरे विकेट के लिए 150 रनों की साझेदारी 146 गेंद में पूरी की। बाबर शतक से 4 रनों से चूक गए और 98 गेंद में 11 चौकों की मदद से 96 रन बनाकर आउट हुए।
webdunia
इमाम पूरे 100 रन बनाकर 42वें ओवर में अपना विकेट गंवा बैठे। बाबर को मोहम्मद सैफुद्दीन ने बोल्ड किया जबकि इमाम मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद पर हिट विकेट आउट हुए। पाकिस्तान का स्कोर 42वें ओवर में 3 विकेट पर 246 रन था। मोहम्मद हाफिज अगले ओवर में मेहदी हसन मिराज की गेंद पर शाकिब अल हसन को कैच देकर लौटे।
 
पाकिस्तान को ताबड़तोड़ रन बनाने की जरूरत थी लेकिन पारी का पहला छक्का 47वें ओवर में इमाद वसीम ने जड़ा। इससे पहले सलामी बल्लेबाज फखर जमां का खराब फॉर्म लगातार जारी रहा और वे 31 गेंद में 13 रन बनाकर सैफुद्दीन का पहला शिकार बने। बांग्लादेश के लिए मुस्ताफिजुर रहमान ने 5 विकेट लिए लेकिन 10 ओवर में 75 रन दे डाले। 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

पाकिस्तान आखिरी मैच जीतकर भी World Cup से बाहर, पहली बार बांग्लादेश को 94 रनों से हराया