Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

World Cup : सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद स्टार्क ने कहा, नहीं कर सकते ये गलती...

Webdunia
बुधवार, 26 जून 2019 (17:15 IST)
लंदन। ऑस्ट्रेलिया विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बना, लेकिन टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ मिशेल स्टार्क ने कहा कि गत चैंपियन टीम नॉकआउट चरण से पहले चीजों को हल्के में लेने की गलती नहीं कर सकती।

ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को लॉर्ड्स में मेजबान इंग्लैंड को 64 रन से हराकर अंतिम 8 में जगह सुनिश्चित की। सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को हालांकि न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 और लीग मैच खेलने हैं।

स्टार्क ने कहा, सेमीफाइनल से पहले काफी क्रिकेट खेला जाना बाकी है। हमें 2 बेहद महत्वपूर्ण मैच खेलने हैं, लेकिन फाइनल की मेजबानी करने वाले लॉर्ड्स में खेलकर हमें आत्मविश्वास मिला है। उन्होंने कहा, हमें न्यूजीलैंड के खिलाफ भी यहां खेलना है, जो कड़ा मुकाबला होगा। वे शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं। किसी ने भी उनके बारे में अधिक चर्चा नहीं की है और वे लगातार जीत रहे हैं।

स्टार्क ने मैच में 8.4 ओवर में 43 रन देकर चार विकेट चटकाए और उन्होंने बाएं हाथ के अपने साथी तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडोर्फ की जमकर तारीफ की जिन्होंने अपने दूसरे ही विश्व कप मैच में 44 रन देकर पांच विकेट हासिल किए।

उन्होंने कहा, बेहरेनडोर्फ ने शानदार गेंदबाजी की, खूबसूरत और वे 5 विकेट लेने के हकदार थे और यहां लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन देखकर काफी खुशी हुई। मैंने अतीत में मिशेल जॉनसन के साथ गेंदबाजी की है और आज के प्रदर्शन ने साबित किया कि ऐसा कोई कारण नहीं है कि अगर पिच और स्थिति अनुकूल है तो आप 2 बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के साथ नहीं उतर सकते।

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

विश्व कप विशेष

वर्ल्ड कप की हार से सचिन तेंदुलकर निराश, हमेशा रोहित-कोहली पर निर्भर नहीं रह सकते

ये था मैच का टर्निग पाइंट, यदि धोनी को पहले उतारते तो पलट सकती थी बाजी...

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के 5 मुजरिम

टीम इंडिया ने तोड़ा करोड़ों का सपना, काम नहीं आई धोनी-जडेजा की जुझारू पारी

फेल हुआ भारत का शीर्षक्रम, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

આગળનો લેખ
Show comments