Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

विश्व कप में भारत और बांग्लादेश मैच के हाईलाइट्‍स

Webdunia
मंगलवार, 2 जुलाई 2019 (22:23 IST)
बर्मिंघम। 2 बार का विश्व चैम्पियन भारत 2019 के आईसीसी विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गया है। मंगलवार को भारत ने बांग्लादेश को 28 रनों से हराया। रोहित शर्मा के शानदार शतक की बदौलत भारत ने 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 314 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की टीम 48 ओवरों में 286 रनों पर धराशायी हो गई। बुमराह ने 4 और हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट लिए। मैच के हाईलाइट्‍स... 

जसप्रीत बुमराह ने भारत को दसवी सफलता दिलाई, मुस्ताफिजुर रहमान आउट हुए
जसप्रीत बुमराह ने मुस्ताफिजुर रहमान (0) को बोल्ड किया   
48 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 286/10 

जसप्रीत बुमराह ने भारत को नौवीं सफलता दिलाई, रूबेल हुसैन आउट हुए
जसप्रीत बुमराह ने रूबेल हुसैन (9) को बोल्ड किया   
47.5 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 286/9 

46 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 272/8
रूबेल हुसैन 7 और मोहम्मद सैफुद्दीन 40 रन बनाकर नाबाद 

भुवनेश्वर कुमार ने भारत को आठवीं सफलता दिलाई, मशरफे मुर्तजा आउट हुए
भुवनेश्वर कुमार ने मशरफे मुर्तजा (8) को धोनी के हाथों कैच आउट करवाया  
44.2 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 257/8 

जसप्रीत बुमराह ने भारत को सातवीं सफलता दिलाई, शब्बीर आउट हुए
जसप्रीत बुमराह ने शब्बीर रहमान (36) को बोल्ड किया  
43.1 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 245/7 

40 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 225/6
सब्बीर रहमान 30 और मोहम्मद सैफुद्दीन 19 रन बनाकर नाबाद 

35 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 182/6
सब्बीर रहमान 7 और मोहम्मद सैफुद्दीन 1 रन बनाकर नाबाद 

हार्दिक पांड्या ने भारत को छठी सफलता दिलाई, शाकिब आउट हुए
हार्दिक पांड्या ने शाकिब अल हसन (66) को दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट करवाया  
33.5 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 179/6 

जसप्रीत बुमराह ने भारत को पांचवीं सफलता दिलाई, मोसाद्देक हुसैन आउट हुए
जसप्रीत बुमराह ने मोसाद्देक हुसैन (3) को बोल्ड किया  
32.2 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 172/5 

31 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 169/4
शाकिब अल हसन 62 और मोसाद्देक हुसैन 2 रन बनाकर नाबाद 

हार्दिक पांड्या ने भारत को चौथी सफलता दिलाई, लिटन दास आउट हुए
हार्दिक पांड्या ने लिटन दास (22) को दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट करवाया 
29.4 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 162/4 

25 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 127/3
शाकिब अल हसन 42 और लिटन दास 3 रन बनाकर नाबाद 

युजवेंद्र चहल ने भारत को तीसरी सफलता दिलाई, मुश्फिकुर रहीम आउट हुए
युजवेंद्र चहल ने मुश्फिकुर रहीम (24) को मोहम्मद शमी के हाथों कैच आउट करवाया 
23 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 121/3 

20 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 104/2
शाकिब अल हसन 29 और मुश्फिकुर रहीम 17 रन बनाकर नाबाद 

हार्दिक पांड्या ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई, सौम्या आउट हुए
हार्दिक पांड्या ने सौम्या सरकार (33) को विराट कोहली के हाथों कैच आउट करवाया 
15.1 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 74/2 

15 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 73/1
शाकिब अल हसन 16 और सौम्या सरकार 33 रन बनाकर नाबाद 

11 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 47/1
शाकिब अल हसन 6 और सौम्या सरकार 17 रन बनाकर नाबाद 

मोहम्मद शमी ने भारत को पहली सफलता दिलाई, इकबाल आउट हुए
मोहम्मद शमी ने तमीम इकबाल (22) को बोल्ड किया
9.3 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 39/1 

5 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 18/0
तमीम इकबाल 16 और सौम्या सरकार 2 रन बनाकर नाबाद 

भारतीय टीम ने बांग्लादेश को जीत के लिए 315 रनों का लक्ष्य दिया

मुस्ताफिजुर रहमान ने बांग्लादेश को नौवीं सफलता दिलवाई, मोहम्मद शमी आउट हुए
मुस्ताफिजुर रहमान ने मोहम्मद शमी (1) को बोल्ड किया 
50 ओवर में भारत का स्कोर 314/9 

मुस्ताफिजुर रहमान ने बांग्लादेश को आठवीं सफलता दिलवाई, भुवनेश्वर आउट हुए
मुस्ताफिजुर रहमान ने भुवनेश्वर कुमार (2) को मुश्फिकुर रहीम के हाथों रन आउट करवाया 
50 ओवर में भारत का स्कोर 314/8 

मुस्ताफिजुर रहमान ने बांग्लादेश को सातवीं सफलता दिलवाई, धोनी आउट हुए
मुस्ताफिजुर रहमान ने एमएस धोनी (35) को शाकिब अल हसन के हाथों कैच आउट करवाया 
49.3 ओवर में भारत का स्कोर 311/7 

मुस्ताफिजुर रहमान ने बांग्लादेश को छठी सफलता दिलवाई, दिनेश कार्तिक आउट हुए
मुस्ताफिजुर रहमान ने दिनेश कार्तिक (8) को मोसाद्देक हुसैन के हाथों कैच आउट करवाया 
47.2 ओवर में भारत का स्कोर 298/6 

45 ओवर में भारत का स्कोर 279/5
एमएस धोनी 11 और दिनेश कार्तिक 1 रन बनाकर नाबाद 

शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश को पांचवीं सफलता दिलवाई, ऋषभ पंत आउट हुए
शाकिब ने ऋषभ पंत (48) को मोसाद्देक हुसैन के हाथों कैच आउट करवाया 
44.1 ओवर में भारत का स्कोर 277/5 

40 ओवर में भारत का स्कोर 251/4
एमएस धोनी 1 और ऋषभ पंत 36 रन बनाकर नाबाद 

मुस्ताफिजुर ने बांग्लादेश को चौथी सफलता दिलवाई, हार्दिक पांड्या आउट हुए
मुस्ताफिजुर रहमान ने हार्दिक पांड्या (0) को सौम्या सरकार के हाथों कैच आउट करवाया 
38.4 ओवर में भारत का स्कोर 237/4 

भारत का तीसरा विकेट गिरा, कप्तान विराट कोहली आउट हुए
मुस्ताफिजुर रहमान ने विराट कोहली (26) को रुबल के हाथों कैच आउट करवाया 
38.2 ओवर में भारत का स्कोर 237/3 

35 ओवर में भारत का स्कोर 211/2
विराट कोहली 14 और ऋषभ पंत 9 रन बनाकर नाबाद 

भारत का दूसरा विकेट गिरा, सेट बल्लेबाज लोकेश राहुल आउट हुए
रूबेल हुसैन ने लोकेश राहुल (77) को मुश्फिकुर रहीम के हाथों कैच आउट करवाया 
32.4 ओवर में भारत का स्कोर 195/2 

31 ओवर में भारत का स्कोर 184/1
विराट कोहली 1 और लोकेश राहुल 74 रन बनाकर नाबाद 

भारत का पहला बड़ा विकेट गिरा, रोहित शर्मा शतक लगाकर आउट हुए
सौम्या सरकार ने रो‍हित शर्मा (104) को लीटन दास के हाथों कैच आउट करवाया 
29.2 ओवर में भारत का स्कोर 180/1 

25 ओवर में भारत का स्कोर 162/0
रोहित शर्मा 92 और लोकेश राहुल 66 रन बनाकर नाबाद 

20 ओवर में भारत का स्कोर 122/0
रोहित शर्मा 61 और लोकेश राहुल 57 रन बनाकर नाबाद 

15 ओवर में भारत का स्कोर 87/0
रोहित शर्मा 51 और लोकेश राहुल 32 रन बनाकर नाबाद 

10 ओवर में भारत का स्कोर 69/0
रोहित शर्मा 38 और लोकेश राहुल 28 रन बनाकर नाबाद 

6 ओवर में भारत का स्कोर 30/0
रोहित शर्मा 18 और लोकेश राहुल 10 रन बनाकर नाबाद 

3 ओवर में भारत का स्कोर 14/0
रोहित शर्मा 9 और लोकेश राहुल 4 रन बनाकर नाबाद 

भारतीय टीम से लोकेश राहुल और रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत की

भारतीय टीम आज के इस मैच में 2 बदलाव के साथ मैदान पर उतरेगी। कुलदीप यादव की जगह भुवनेश्वर कुमार को और केदार जाधव की जगह दिनेश कार्तिक को अतिंम 11 में शामील किया गया है। बांग्लादेश ने भी टीम में दो बदलाव किए। मेहदी हसन मिराज की जगह रुबेल हुसैन को लिया, जबकि महमदुल्लाह की जगह शब्बीर रहमान को शामिल किया गया।

आज का यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बहुत खास माना जा रहा है। टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करेगी। दूसरी तरफ बांग्लादेश इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल के लिए अपनी उम्मीदों को बनाए रखेगी।

टीमें इस प्रकार है- भारत : लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, महेंद्रसिंह धोनी, दिनेश का‍र्तिक, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह। 
 
बांग्लादेश : तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, लिटन दास, शब्बीर रहमान, मोसाद्देक हुसैन, रूबेल हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मुस्ताफिजुर रहमान।

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

विश्व कप विशेष

वर्ल्ड कप की हार से सचिन तेंदुलकर निराश, हमेशा रोहित-कोहली पर निर्भर नहीं रह सकते

ये था मैच का टर्निग पाइंट, यदि धोनी को पहले उतारते तो पलट सकती थी बाजी...

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के 5 मुजरिम

टीम इंडिया ने तोड़ा करोड़ों का सपना, काम नहीं आई धोनी-जडेजा की जुझारू पारी

फेल हुआ भारत का शीर्षक्रम, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

આગળનો લેખ
Show comments