Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

कोच की इस बात से परवान चढ़ा रोहित शर्मा का करियर

कोच की इस बात से परवान चढ़ा रोहित शर्मा का करियर
, गुरुवार, 20 जून 2019 (12:41 IST)
मुंबई। रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड ने कहा कि इस बल्लेबाज ने 2011 विश्व कप की टीम में जगह नहीं मिलने के बाद अपने खेल पर ज्यादा ध्यान देना शुरू किया, जिससे उनका अंतरराष्ट्रीय करियर परवान चढ़ा।
 
मौजूदा आईसीसी विश्व कप में रोहित दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के खिलाफ दो शतकीय पारी खेल चुके हैं। दोनों मैचों में भारतीय टीम को बड़ी जीत मिली। लाड ने कहा, मैंने उन्‍हें बचपन से ही बल्लेबाजी करते हुए देखा है, उनमें कोई बदलाव नहीं आया है। उनमें सिर्फ यह बदलाव आया है कि अनुभव के साथ वे ज्यादा परिपक्व हो गए हैं।
 
लाड ने कहा, रोहित ने 2007 से 2009 तक अच्छा खेल दिखाया और जिम्बाब्वे के खिलाफ 2 शतक भी लगाए लेकिन इसके बाद 2009 से 2011 तक शोहरत और अधिक पैसे के कारण उनका ध्यान भटक गया, जिससे उन्‍होंने खेल पर ध्यान देना कम कर दिया। इसी कारण वे 2011 विश्व कप की टीम में जगह नहीं बना सके।
 
लाड ने कहा, उनके लिए यह काफी चौंकाने वाला था। मैंने उन्‍हें अपने घर बुलाया और कहा कि आप अभी जहां हैं, वह सिर्फ क्रिकेट की वजह से हैं, लेकिन अब आपका ध्यान क्रिकेट पर नहीं है, इसलिए मैं आपसे अभ्यास करने का निवेदन कर रहा हूं।
 
उन्होंने बताया, मैंने रोहित से कहा कि विराट कोहली आपके बाद आए और उन्होंने विश्व कप की टीम में जगह बना ली। अंतर देखो, अब आपको अपने खेल पर ध्यान देना होगा। लाड ने कहा, इसके बाद रोहित ने अपने खेल पर गंभीरता से ध्यान देना शुरू किया, जो उनके करियर के लिए काफी अहम साबित हुआ।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

केन विलियम्सन का नाबाद शतक, न्यूजीलैंड की अंतिम ओवर में द. अफ्रीका पर 4 विकेट से सनसनीखेज जीत