Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

INDvENG : भारत-इंग्लैंड मुकाबला, पिच में रहेगा सामान्य से ज्यादा टर्न, स्पिनरों को मिल सकता है फायदा

INDvENG : भारत-इंग्लैंड मुकाबला, पिच में रहेगा सामान्य से ज्यादा टर्न, स्पिनरों को मिल सकता है फायदा
, रविवार, 30 जून 2019 (08:41 IST)
बर्मिंघम। अब सभी की नजरें भारत-इंग्लैंड के हाईप्रोफाइल मुकाबले मुकाबले पर है। टीम इंडिया इस मैच में ऑरेंज जर्सी में नजर आएगी। इस जर्सी को लेकर 'राजनीतिक बवाल' भी हुआ था। मैच दोपहर 3 बजे शुरू होगा। क्रिकेट प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर यह कि बारिश मैच में बाधा नहीं डालेगी। पूर्वानुमान है कि मैच के दौरान धूप खिली होगी और सूखी पिच पर टर्न सामान्य से ज्यादा होगा। टर्न ज्यादा मिलने से स्पिनरों को इसका फायदा मिल सकता है। 
 
अगर टीम इंडिया मैच जीत जाती है मेजबान टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। टूर्नामेंट से पहले इंग्लैंड खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी, लेकिन इयोन मोर्गन की टीम महत्वपूर्ण मुकाबलों में लड़खड़ा गई। 
 
अब तक 6 मुकाबलों में भारतीय टीम को हार का मुंह नहीं देखना पड़ा है और विराट कोहली की टीम 11 अंक के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश की ओर है, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ जीत से वह तालिका में शीर्ष स्थान को मजबूत करेगी। 
 
इंग्लैंड के अब 7 मैचों में केवल 6 अंक हैं और वह टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है। यह दुखद है कि कप्तान मोर्गन, जोस बटलर, जानी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी के बावजूद इंग्लैंड की हाल के वर्षों में सर्वश्रेष्ठ वन-डे टीम को इस तरह बाहर होना पड़ेगा।
 
एजबेस्टन में भारतीय दर्शकों की मौजूदगी दबाव में घिरी इंग्लिश टीम को और परेशान करेगी। पिच अगर टर्न लेता है तो ऐसी स्थिति में दो कलाई के स्पिनरों के साथ जसप्रीत बुमराह का सामना करना इंग्लैंड के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है। इंग्लैंड की टीम हालांकि इस बात से राहत ले सकती है कि उन्होंने घरेलू सरजमीं पर पिछली द्विपक्षीय श्रृंखला में भारत को 2-1 से हराया था, लेकिन बुमराह उस समय चोटिल थे और उस श्रृंखला में नहीं खेले थे।
 
भारतीय टीम के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि उन्होंने अभी तक अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला है, फिर भी वह आसानी से जीत हासिल कर रही है। मध्यक्रम बल्लेबाजी अब भी चिंता का विषय है और चौथे नंबर पर विजय शंकर का प्रदर्शन निश्चित रूप से उन्हें कमजोर कड़ी बनाता है। टीम प्रबंधन ने अब तक ऋषभ पंत को मैदान में उतारने का संकेत नहीं दिया है।
 
टीमें-
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विजय शंकर, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, रवींद्र जडेजा में से।
 
इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), जेम्स विंस, जानी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोईन अली, आदिल राशिद, मार्क वुड, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, जेसन राय, लियाम प्लंकेट, टाम कुरेन और लियाम डासन।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

पाकिस्तान की लगातार तीसरी जीत, अंक तालिका में चौथे स्थान पर, सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें कायम