लंदन। बांग्लादेश के हाथों शर्मनाक हार झेलने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम पर फिर सवाल उठने लगे हैं और इस टीम को सेमीफाइनल की होड़ में बने रहने के लिए नई रणनीति बनानी होगी।
दक्षिण अफ्रीका की टीम विश्व कप में एक सशक्त तेज आक्रमण के साथ दावेदार के रूप में उतरी थी लेकिन उसे पहले ही मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड ने 104 रनों से शिकस्त दे दी।
दक्षिण अफ्रीका के लिए दूसरा मुकाबला और भी खौफनाक रहा। उसे बांग्लादेश के हाथों 21 रनों से हार झेलनी पड़ी। इस हार में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे शर्मनाक बात यह रही कि उसने बांग्लादेश को 330 रन बनाने दिए।
'चोकर्स' का ठप्पा लेकर चलने वाली दक्षिण अफ्रीका के लिए यह शुरुआत किसी दु:स्वप्न से कम नहीं है। दक्षिण अफ्रीका को अब यदि सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे अपने बचे 7 मैचों में से कम से कम 6 मैच जीतने ही होंगे, जो कि काफी मुश्किल नजर आता है। इन 7 मैचों में उसे भारत, विंडीज, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीमों से खेलना है।
बांग्लादेश से हार के बाद हताश नजर आ रहे दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने कहा कि उनकी टीम को एक नई रणनीति तैयार करनी होगी और ज्यादा एकजुट होकर खेलना होगा तभी उसकी उम्मीदें बनी रह सकती हैं। लेकिन टीम के लिए समस्याएं कम होने के बजाय बढ़ती जा रही हैं।
ओवल की हार के जख्मों पर दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिदी की हैमस्ट्रिंग चोट ने जैसे नमक छिड़क दिया है। एनगिदी अब कम से कम 10 दिनों तक मुकाबले से बाहर रहेंगे और भारत के खिलाफ 5 जून को होने वाले मैच में टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। दक्षिण अफ्रीका के एक अन्य गेंदबाज अनुभवी डेल स्टेन अपने कंधे की चोट से उबर रहे हैं जबकि ओपनर हाशिम अमला हेलमेट में गेंद लगने के बाद पिछले मैच में नहीं खेल सके थे।
डू प्लेसिस ने स्वीकार किया है कि उनका प्लान 'ए' अब चौपट हो चुका है और उन्हें नए प्लान पर काम करना होगा। कप्तान ने साथ ही कहा कि वे उन सवालों का जवाब ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं कि दक्षिण अफ्रीका के अभियान की इतनी खराब शुरुआत कैसे हुई? हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें अब भी यकीन है कि दक्षिण अफ्रीका की टीम विश्व कप जीत सकती है।
कप्तान ने कहा कि हमें टीम के मनोबल को उठाना होगा और हमें यह ध्यान रखना होगा कि अपने तीसरे मैच में हमारा मुकाबला विश्व की नंबर 2 टीम भारत से है। हम जानते हैं कि इस समय हम अच्छा नहीं खेल रहे हैं लेकिन हमें चीजों को जल्द बदलना होगा। विश्व कप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से काफी अलग है, जहां मजबूत टीमें उतरती हैं और आपको जीतने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना ही होता है। मैं वादा करता हूं कि हम अगले मैच में वापसी करेंगे।
भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए दक्षिण अफ्रीका को अपने बचे हुए विकल्प तलाशने होंगे। ड्वेन प्रिटोरियस को तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में उतारा जा सकता है जबकि तबरेज शम्सी को इमरान ताहिर के साथ स्पिन जोड़ीदार बनाया जा सकता है।
स्टेन ने अपनी चोट से प्रगति की है और उन्होंने रविवार को मैच के बाद अभ्यास भी किया था। उन पर भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए विचार किया जा सकता है। यदि वे इस मुकाबले में नहीं खेल पाते हैं तो वे 9 जून को विंडीज के खिलाफ मुकाबले में उतर सकते हैं। (वार्ता)