Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

World Cup : आज मजबूत इंग्लैंड से होगा श्रीलंका का मुकाबला

Webdunia
शुक्रवार, 21 जून 2019 (10:53 IST)
लीड्स। विश्व की नंबर एक टीम और मेजबान इंग्लैंड का विश्व कप में शुक्रवार को मुकाबला टूर्नामेंट में अब तक अपनी छाप छोड़ पाने में नाकाम रही श्रीलंका से होगा। इंग्लैंड के 5 मैचों में 4 जीत और एक हार के साथ 8 अंक हैं और वह अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है जबकि श्रीलंका की टीम 5 मैचों में एक जीत, 2 हार और 2 रद्द परिणाम के साथ फिलहाल छठे स्थान पर मौजूद है।

श्रीलंका के खाते में चार अंक हैं। इंग्लैंड को एकमात्र हार पाकिस्तान के हाथों मिली है, वहीं श्रीलंका ने अपनी एकमात्र विजय टूर्नामेंट में निचले पायदान पर चल रही अफगानिस्तान के खिलाफ हासिल की थी। मेजबान इंग्लैंड की टीम शुरुआत से ही इस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन कर रही है। उसने ओपनिंग मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 104 रन के बड़े अंतर से पराजित किया था, लेकिन दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने इस विश्व कप का पहला उलटफेर करते हुए इंग्लैंड की टीम को मात दी थी।

हालांकि पाकिस्तान से मिली हार से सबक लेते हुए इंग्लिश टीम ने जबरदस्त वापसी की और लगातार तीन मुकाबले जीतकर उसने बता दिया कि वह टूर्नामेंट की प्रबल दावेदारों में से एक है। इंग्लैंड ने बांग्‍लादेश, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की है।

इंग्लैंड ने अफगानिस्तान के खिलाफ 150 रनों की बड़ी जीत दर्ज की थी। अगर विंडीज के साथ मुकाबले को छोड़ दिया जाए तो मेजबान टीम ने इस विश्व कप के अन्य मुकाबलों में पहाड़ जैसा स्कोर बनाया है।

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

विश्व कप विशेष

वर्ल्ड कप की हार से सचिन तेंदुलकर निराश, हमेशा रोहित-कोहली पर निर्भर नहीं रह सकते

ये था मैच का टर्निग पाइंट, यदि धोनी को पहले उतारते तो पलट सकती थी बाजी...

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के 5 मुजरिम

टीम इंडिया ने तोड़ा करोड़ों का सपना, काम नहीं आई धोनी-जडेजा की जुझारू पारी

फेल हुआ भारत का शीर्षक्रम, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

આગળનો લેખ
Show comments