Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

World Cup : तेज गेंदबाजों के दम पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी वेस्टइंडीज

Webdunia
बुधवार, 5 जून 2019 (12:16 IST)
लंदन। जैसन होल्डर की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज टीम तेज गेंदबाजों के दम पर गुरुवार को पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी तो उसका इरादा विश्व कप में अपना खोया गौरव लौटाने का होगा। दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज टीम ने पहले मैच में पाकिस्तान को सिर्फ 105 रन पर आउट करके सात विकेट से जीत दर्ज की।

ओशाने थामस ने 27 रन देकर चार विकेट लिए जबकि आंद्रे रसेल, शेल्टन कोटरेल और कप्तान होल्डर से उन्हें पूरा सहयोग मिला। वेस्टइंडीज ने विश्व कप 1975 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था और उस टीम में चार तेज गेंदबाज थे।

चार साल बाद लार्ड्स पर फाइनल में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराकर खिताब बरकरार रखा। उस टीम में एंडी राबटर्स, माइकल होल्डिंग, कोलिन क्रोफ्ट और जोएल गार्नर थे। मौजूदा टीम में उस दर्जे के तेज गेंदबाज नहीं है लेकिन केमार रोच और शेनोन गैब्रियल के बिना पाकिस्तान को सस्ते में समेटकर उसके गेंदबाजों ने साबित कर दिया कि उनमें कितना दम है।

वे विश्व कप में भले ही क्वालीफाइंग दौर से गुजरकर आए हों लेकिन अपना दिन होने पर किसी भी टीम को हरा सकते हैं। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में अफगानिस्तान को सात विकेट से हराया लेकिन इस मैच में उनके सामने चुनौती कड़ी होगी।

पिछले तीन में से दो टी20 विश्व कप जीत चुकी वेस्टइंडीज टीम के लिए थामस ने अभ्यास मैच में डेविड वार्नर को सस्ते में आउट किया था। वेस्टइंडीज की एक कमजोरी यह है कि बाउंसर जैसे हथियार को वे बार बार इस्तेमाल करते हैं। दूसरी ओर एक साल के प्रतिबंध के बाद लौटे वार्नर और स्टीव स्मिथ शार्ट गेंदों को झेलने में माहिर हैं।

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

विश्व कप विशेष

वर्ल्ड कप की हार से सचिन तेंदुलकर निराश, हमेशा रोहित-कोहली पर निर्भर नहीं रह सकते

ये था मैच का टर्निग पाइंट, यदि धोनी को पहले उतारते तो पलट सकती थी बाजी...

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के 5 मुजरिम

टीम इंडिया ने तोड़ा करोड़ों का सपना, काम नहीं आई धोनी-जडेजा की जुझारू पारी

फेल हुआ भारत का शीर्षक्रम, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

આગળનો લેખ
Show comments