मैनचेस्टर। ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच रिकी पोंटिंग ने भविष्यवाणी की है कि इस बार इंग्लैंड विश्व चैम्यियन बनेगा। उन्होंने यह भविष्यवाणी तब की है, जबकि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला 11 जुलाई को होना है।
पोंटिंग ने कहा कि मेरे हिसाब से इंग्लैंड 2019 के विश्व कप का चैम्पियन है। उन्होंने कहा कि भारत और इंग्लैंड के बीच फाइनल होता है तो मैं इंग्लैंड की ताकतवर टीम को चैम्पियन मानूंगा क्योंकि इस टीम में काफी गहराई है।
पोंटिंग ने स्वीकार किया कि विश्व कप के आखिरी लीग मैच में दक्षिण अफ्रीका से हारने वाली और चोटों से जूझ रही उनकी टीम मुश्किल परिस्थितियों से गुजर रही है लेकिन उन्होंने कहा कि खिलाड़ी सेमीफाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का तरीका ढूंढ सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया ग्रुप चरण के आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका से हार गया था। इसके अलावा उस्मान ख्वाजा और मार्कस स्टोयनिस चोटिल हो गए, जिससे मैथ्यू वेड और मिशेल मार्श को इन दोनों के कवर के तौर पर विश्व कप टीम में शामिल किया गया। शॉन मार्श चोटिल होने के कारण पहले ही बाहर हो चुके हैं।
पोंटिंग ने कहा कि विश्व कप में व्यवधान पड़ना असामान्य बात नहीं है लेकिन सेमीफाइनल से पहले आखिरी ग्रुप मैच में ऐसा होना संभवत: थोड़ा भिन्न है। अगर आप पूरी तरह से ईमानदार हैं तो विश्व कप सेमीफाइनल से पहले इस तरह के बदलाव आदर्श नहीं हैं, विशेषकर तब जबकि हमें पता है कि हमारा सामना इंग्लैंड से होगा जो कि खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में टूर्नामेंट में उतरा है।