Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

आईपीएल में बनाई गई 10 सर्वाधिक रनों की पारियां जो आज भी हैं याद

Webdunia
सोमवार, 18 मार्च 2019 (15:24 IST)
मुंबई। साल 2008 में शुरु हुए आईपीएल में यूं तो अनेक यादगार पारियां खेली गई हैं लेकिन ऐसा कम ही बार हुआ है जब बल्लेबाज ने शतक ही नहीं बड़ा शतक बनाया हो। क्योंकि टी-20 फॉर्मेट में शतक बनाना ही बहुत मुश्किल है तो फिर यह बड़ा शतक बनने से तो फ्रेंचाइजी और जनता दोनों दातों तले उंगलियां दबा लेती हैं। पेश है रनों के लिहाज से आईपीएल की 10 सर्वाधिक बड़ी पारियां। 
1 ) क्रिस गेल 175 रन नाबाद
साल 2013 में बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स के क्रिस गेल द्वारा खेली गई 175 रनों की पारी अभी तक सबसे बड़ी पारी है। यह पारी क्रिस गेल ने 66 रनों में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ खेली थी। इस मैच में धुआंधार कैरिबियाई बल्लेबाज ने कई रिकॉर्ड तोड़े थे। मसलन किसी भी टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 17 गेंदों में 50 और 30 गेंदो में 100 रनों तक पहुंचना। 

 
2) ब्रेन्डन मैकक्लम 158 नाबाद
आईपीएल के पहले ही मैच में खेली गई यह पारी काफी यादगार है। ब्रेन्डन मैकक्लम ने कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से यह धुआंधार पारी बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ सिर्फ 73 गेंदो में खेली। 
3) एबी डीविलयर्स 133 नाबाद
बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स भले ही अच्छा प्रदर्शऩ न कर पाए पर उसके बल्लेबाज हमेशा रन बनाते हैं। मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डीविलयर्स ने साल 2015 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ यह पारी खेली थी। इस पारी के दौरान विराट कोहली के साथ उन्होंने 215 रन की रिकॉर्ड साझेदारी भी की। 

4) एबी डीविलयर्स 129 नाबाद
अगले साल एबी डीविलयर्स ने फिर वही किया जिसके लिए वह जाने जाते हैं। इस बार भी उन्होंने विराट के साथ 229 रनों की साझेदारी की और पिछले साल का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। यह पारी गुजरात लायंस के खिलाफ खेली गई।
5) क्रिस गेल 128 नाबाद
 
साल 2012 में क्रिस गेल ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ नाबाद 128 रन बनाए। यह पारी उन्होंने 62 गेंदो में खेली। उनके इस कमाल से  बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स 200 के पार पहुंच गया और मैच जीतने में कामयाब रहा।
6) रिषभ पंत 128 नाबाद
 
साल 2018 में खेली गई यह पारी रिषभ पंत ने तब खेली जब उनकी टीम मुशकिल में थी। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम 21 रन पर 2 विकेट खो चुकी थी। फिर क्रीज पर आए भारतीय क्रिकेट के जोशीले युवा रिषभ पंत जिन्होंने 63 गेंदो में 128 रन बना डाले।

7) मुरली विजय 127 
अमूमन मुरली विजय टेस्ट बल्लेबाज माने जाते हैं पर इस पारी ने उनका अलग रूप दिखाया। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के मुरली विजय ने 56 गेंदो पर 127 रन बना डाले। पहली बार टी-20 खेल रहे मुरली विजय ने सबको हैरत में डाल दिया था। 
8) डेविड वार्नर 126 
सनराईजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने साल 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 126 रन बनाए। यह पारी उनकी सबसे बड़ी शतकीय पारियों में जानी गई। 59 गेंदों में खेली गई इस पारी में 8 छक्के और 10 चौके सुसज्जति थे।
9) वीरेंद्र सहवाग 122 
साल 2014 में भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने अपने आईपीएल करियर का आखिरी शतक जड़ा। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्होंने यह 122 रनों की पारी मात्र 58 गेंदों में खेली। 
 
10) पॉल वलथाटी- 120 नाबाद
 
साल 2011 में पॉल वलथाटी ने एक बेहद रोमांचक पारी खेल सबको आशचर्यचकित कर दिया था। उन्होंने मात्र 63 गेंदों में 120 रनों की यह पारी खेल किंग्स 11 पंजाब को मैच जीता दिया। लेकिन दुर्भाग्यवश अगले आईपीएल सीजन में उनका टीम में चयन नहीं हो पाया।  

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IND vs AUS : कपिल के बाद बुमराह बने विदेशी जमीन पर सबसे घातक भारतीय गेंदबाज

पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन गिरे सिर्फ 3 ऑस्ट्रेलियाई विकेट, अचानक बदली पिच

लगातार 3 T-20 शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने तिलक वर्मा

AUSvsIND पर्थ टेस्ट में भारतीय ओपनर्स ने रचा इतिहास, बनाया यह रिकॉर्ड

अगले 8 साल तक एशिया कप सिर्फ इस चैनल और OTT प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे दर्शक

આગળનો લેખ
Show comments