Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

राजस्थान : सचिन पायलट, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना कोरोनावायरस से संक्रमित

राजस्थान : सचिन पायलट, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना कोरोनावायरस से संक्रमित
, गुरुवार, 12 नवंबर 2020 (20:01 IST)
जयपुर। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना तथा भाजपा विधायक कालीचरण सर्राफ गुरुवार को कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए।
 
इस बीच राजस्थान में कोरोनावायरस संक्रमण से गुरुवार को 13 और लोगों की मौत हो गई। इससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 2032 हो गई, जबकि 2176 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 2,19,327 हो गई है।
 
 पूर्व उपमुख्यमंत्री पायलट ने कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने पिछले दिनों में अपने संपर्क में आए लोगों से भी अपनी जांच करवाने को कहा है, 
 
वहीं राज्य के सहकारिता मंत्री आंजना, भाजपा विधायक सर्राफ तथा कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद बद्री जाखड़ भी संक्रमितों में शामिल हैं। मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
 
अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार शाम 6 बजे तक बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण से 13 और लोगों की मौत हुई है जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 2032 हो गई।

कोरोनावायरस संक्रमण से अब तक जोधपुर में 199, अजमेर में 151, बीकानेर में 149, कोटा में 116, भरतपुर में 97, उदयपुर में 78 व पाली में 76 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 1,99,943 लोग कोरोनावायरस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
 
इसके साथ ही बुधवार को संक्रमण के 2176 नए मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 2,19,327 हो गई जिनमें से 17,352 रोगी उपचाराधीन हैं।
 
त्योहारी मौसम के चलते और मौसम में आए बदलाव के बाद राजधानी जयपुर सहित अन्य स्थानों पर संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। नए मामलों में जयपुर में सबसे अधिक 475, जोधपुर में 366, बीकानेर में 258, अजमेर में 131, अलवर में 111, कोटा में 95, सीकर-उदयपुर में 71—71 नए संक्रमित शामिल हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

दिल्ली में COVID मरीजों के लिए 'जीवन सेवा' ऐप लांच, अस्पताल तक पहुंचना होगा आसान