Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

दुनियाभर में Corona मामलों में 19 फीसदी की गिरावट, WHO ने जारी की रिपोर्ट

दुनियाभर में Corona मामलों में 19 फीसदी की गिरावट, WHO ने जारी की रिपोर्ट
, गुरुवार, 17 फ़रवरी 2022 (00:15 IST)
जिनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि पिछले हफ्ते दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के नए मामलों में 19 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि इस संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या स्थिर है।

संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने मंगलवार को इस महामारी पर जारी की गई अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट में कहा कि पिछले सप्ताह कोविड-19 के 1.6 करोड़ से अधिक नए मामले सामने आए, जबकि करीब 75 हजार मरीजों की जान चली गई।

डब्ल्यूएचओ के अनुसार केवल पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि हुई और वह 19 फीसदी थी। उसने कहा कि दक्षिणपूर्व एशिया में कोरोनावायरस के मामलों में करीब 37 फीसदी कमी आई, जो दुनिया में सबसे अधिक गिरावट है। उसने बताया कि पश्चिम एशिया में मौतों में 38 फीसदी और पश्चिम प्रशांत क्षेत्र में एक तिहाई वृद्धि हुई।

संगठन ने कहा कि कोविड-19 के सबसे अधिक नए मामले रूस में नजर आए तथा वहां एवं पूर्वी यूरोप में अधिक संक्रामक ओमिक्रॉन स्वरूप के चलते पिछले हफ्तों में मामले दोगुणे हो गए।

डब्ल्यूएचओ ने कहा कि दुनियाभर में कोरोनावायरस के अल्फा, बीटा, डेल्टा और अन्य स्वरूपों के मामले घटे जबकि ओमिक्रॉन के मामले बहुत बढ़े। उसके अनुसार पिछले सप्ताह विश्व के सबसे बड़े वायरस डाटाबेस में अपलोड किए गए कोविड-19 वायरस के 4,00,000 नमूनों के आनुवांशिकी अनुक्रमण में 98 फीसदी ओमिक्रॉन मामले हैं।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि ओमिक्रॉन कोविड-19 के अन्य स्वरूपों की तुलना में हल्का बीमार करता है और ओमिक्रॉन के फैलने के बाद भी उच्च टीकाकरण वाले देशों में अस्पतालों में मरीजों की भर्ती एवं मौतें कम हुईं।(भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

PM मोदी बोले- UP में BJP सरकार होने का मतलब 'गुंडाराज' पर नियंत्रण...