Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

WHO ने कहा- वैक्‍सीन की बूस्टर डोज दी जानी चाहिए, कमजोर लोगों से हो इसकी शुरुआत

WHO ने कहा- वैक्‍सीन की बूस्टर डोज दी जानी चाहिए, कमजोर लोगों से हो इसकी शुरुआत
, शुक्रवार, 21 जनवरी 2022 (22:32 IST)
जिनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि कोरोनावायरस (Coronavirus) टीके की बूस्टर खुराक अब लोगों को पेश की जानी चाहिए। उसने कहा कि इसकी शुरुआत सबसे कमजोर लोगों से की जानी चाहिए।

डब्ल्यूएचओ ने कहा कि वैश्विक स्तर पर टीके की आपूर्ति में सुधार हो रहा है। संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने शुक्रवार को कहा कि वह अब फाइजर-बायोएनटेक टीके की बूस्टर खुराक की सिफारिश कर रही है, जिसे पहली दो खुराक प्राप्त करने के लगभग चार से छह महीने बाद सर्वोच्च प्राथमिकता वाले समूहों में दिया जाना शुरू किया जाना चाहिए।
webdunia

पिछले साल, डब्ल्यूएचओ ने अमीर देशों से 2021 के अंत तक बूस्टर खुराक की पेशकश पर स्थगन घोषित करने का अनुरोध किया था।

डब्ल्यूएचओ की टीकाकरण पर निदेशक डॉ. केट ओ ब्रायन ने कहा,  बूस्टर टीकाकरण कार्यक्रम का हिस्सा है, लेकिन इसका मतलब सभी उम्र के लिए उपयोग करना नहीं है। उन्होंने कहा, हम सर्वोच्च प्राथमिकता वाले समूहों के टीकाकरण पर सबसे अधिक ध्यान दे रहे हैं।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

गैंगस्टर भूपेन्द्र बाफर बोला, मैं जनता से हाथ जोड़कर वोट लूंगा