जिनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) में आपात स्थिति के प्रमुख ने कहा कि कोरोनावायरस के बारे में राजनीति से प्रेरित जानकारी प्रदान करने वाली सरकारों को राजनीतिक संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है। डॉ. माइकल रेयान ने सोमवार को कहा कि लोगों के लिए आसान, सरल समाधान प्रस्तुत करने की कोशिश करना कोई दीर्घकालिक रणनीति नहीं है, जो सफल हो।
उन्होंने जिनेवा में पत्रकारों से कहा कि पारदर्शिता, स्थिरता, ईमानदारी और त्रुटियों को स्वीकार करने से विश्वास बहाल हो सकता है। कोविड-19 के बारे में ब्राजील सरकार द्वारा भेजे गए परस्पर विरोधी संदेशों के बारे में पूछे जाने के बाद रेयान बोल रहे थे।
रेयान ने कहा कि कोरोनावायरस से जुड़े संदेश कई बार राजनीति से प्रेरित होते हैं और साथ ही इस बात पर जोर दिया कि भरोसा बनाने में वर्षों लग जाते हैं लेकिन उसे तोड़ने में कुछ सेकंड। (भाषा)