Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

एमपी में 23 मार्च से लगेगी 12-14 वर्ष के बच्चों को covid 19 रोधी वैक्सीन

एमपी में 23 मार्च से लगेगी 12-14 वर्ष के बच्चों को covid 19 रोधी वैक्सीन
, शनिवार, 19 मार्च 2022 (16:29 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में 12 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए कोरोनावायरस संक्रमण रोधी टीकाकरण अभियान 23 मार्च से शुरू होगा जिसके लिए कोर्बेवैक्स टीके की 30 लाख खुराकें प्राप्त हो चुकी हैं। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को कहा कि 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों के लिए राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान 16 मार्च को शुरू हुआ था। कर्मचारियों को आवश्यक प्रशिक्षण दिए जाने के बाद मध्यप्रदेश में अभियान शुरू होगा।

 
मध्यप्रदेश के टीकाकरण निदेशक डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया कि हमें बायोलॉजिकल ई के इंट्रामस्क्युलर टीके कोर्बेवैक्स की 30 लाख खुराकें भेजी गयी हैं। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों का प्रशिक्षण 17 मार्च को समाप्त हुआ और हम टीकाकरण अभियान शुरू करने के लिए तैयार हैं। हम गुणवत्ता में विश्वास करते हैं और इसलिए हम टीकाकरण में अव्वल हैं। डॉ. शुक्ला ने कहा कि 2008-2009 में जन्मे बच्चों को टीकाकरण अभियान में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा 22 मार्च 2010 को जन्म लेने वाले बच्चे भी 12 साल पूरे होने पर 23 मार्च को खुराक लेने के पात्र होगें।

मध्यप्रदेश के टीकाकरण निदेशक ने यह भी कहा कि राज्य में अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 11.43 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। अभियान की तैयारियों पर उन्होंने कहा कि टीकाकरण केंद्रों पर ओआरएस के पैकेट और पानी रखा जाएगा और गर्मी के मौसम को देखते हुए जरूरत पड़ने पर बच्चों को यह दिया जाएगा।
 
डॉ. शुक्ला ने कहा कि 12 से 14 वर्ष के बच्चों के माता-पिता उन्हें टीकाकरण केंद्रों पर भेजने से पहले नाश्ता कराएं। मप्र में कोविड-19 के मामलों में गिरावट को देखते हुए डॉ. शुक्ला ने सतर्कता कम करने के प्रति आगाह किया और चीन में संक्रमण में हाल ही में वृद्धि का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि नए स्वरूप को अन्य देशों तक पहुंचने में समय नहीं लगता है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

सावधान! खटमल से फैल सकता है Corona से भी घातक वायरस