Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

चुनावी राज्य UP में आए 15000 से ज्यादा कोरोना केस, 9 लोगों की हुई मौत

Webdunia
मंगलवार, 18 जनवरी 2022 (00:17 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 संक्रमित 9 और लोगों की मौत हो गई, जबकि संक्रमण के 15622 नए मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा 2716 नए मामले राजधानी लखनऊ में सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित नौ और लोगों की मौत हो गई। अलीगढ़ और बदायूं में दो-दो जबकि मुरादाबाद, प्रयागराज, इटावा, मिर्जापुर और मऊ में एक-एक संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु हुई है। इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 22972 हो गई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस अवधि में राज्य में 15622 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई। सबसे ज्यादा 2716 नए मामले राजधानी लखनऊ में सामने आए हैं। इसके अलावा गौतम बुद्ध नगर में 2152, गाजियाबाद में 1281, मेरठ में 968, आगरा में 597 तथा सहारनपुर में 295 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान 12402 मरीज ठीक भी हुए हैं और इस अवधि में 216152 नमूनों की जांच की गई। प्रदेश में अब तक कुल 96534686 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोविड रोधी टीकाकरण का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में रविवार को कुल 24,46,794 खुराक दी गयी। प्रदेश में रविवार तक 18 वर्ष से अधिक लोगों को 13,84,16,514 पहली खुराक दी गई है, जो 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का 93.89 प्रतिशत है।

इसके अलावा 8,72,52,393 दूसरी खुराक लगाई गई है, जो 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का 59.18 प्रतिशत है। अब तक 4,09,721 एहतियाती खुराक दी जा चुकी है। अधिकारी ने बताया कि राज्य में सोमवार को 2,24,510 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई और अब तक कुल 10,77,14,613 खुराक लोगों को दी जा चुकी है।

जम्मू-कश्मीर में संक्रमण के 2827 नए मामले : जम्मू-कश्मीर में सोमवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 2,827 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,62,200 तक पहुंच गई।

अधिकारियों ने बताया कि इसी अवधि में कोविड-19 के पांच मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,572 हो गई। जम्मू-कश्मीर में रविवार को संक्रमण के 3,499 मामले दर्ज किए गए थे।

अधिकारियों के मुताबिक, सोमवार को सामने आए नए मामलों में जम्मू संभाग में 1,093 मामले जबकि कश्मीर संभाग में 1,734 मामले सामने आए। जम्मू-कश्मीर में फिलहाल 17,928 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि अब तक 3,39,700 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi-जिनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

सभी देखें

नवीनतम

दीपोत्सव 2024 : 1100 वेदाचार्य करेंगे सरयू आरती, अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की होगी रामलीला, बनेंगे नए रिकॉर्ड

UP की सभी 9 सीटों पर SP लड़ेगी उपचुनाव, अखिलेश यादव का ऐलान

महाराष्ट्र : MVA के दलों में 85-85 सीट पर बनी बात, पढ़िए कहां फंसा है पेंच

Meerut : एनसीआर में पेट्रोल पंपों पर मिल रहा मिलावटी तेल, पेट्रोलियम पदार्थ के काले कारोबार का भंड़ाफोड़, 6 आरोपी पुलिस हिरासत में

Wayanad Election : प्रियंका गांधी ने घोषित की संपत्ति, जानिए कितनी अमीर हैं कांग्रेस महासचिव

આગળનો લેખ
Show comments