Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

UP में अनोखी पहल, Lockdown में बाहर निकले लोगों की उतारी आरती और दिया प्रसाद...

UP में अनोखी पहल, Lockdown में बाहर निकले लोगों की उतारी आरती और दिया प्रसाद...

अवनीश कुमार

, बुधवार, 22 अप्रैल 2020 (15:23 IST)
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में बढ़ते कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए पुलिस रात-दिन एक करके लोगों को सुरक्षित करने में जुटी हुई है और लॉकडाउन का पालन करा रही है।लेकिन वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो पुलिस के मेहनत पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं जिसके चलते अब कानपुर पुलिस ने अनोखी पहल के जरिए अब गांधीगिरी पर उतर आई है और बेवजह घर से निकले लोगों पर फूलमालाओं के साथ आरती करके घर में रहने की अपील कर रही है।

कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉकडाउन का पालन कराने में जुटी किदवई नगर पुलिस ने आज गांधीगिरी करते हुए घर से निकले लोगों को एक साथ खड़ा करके उन सभी की आरती उतारी और फूलमालाओं के साथ उन्हें प्रसाद भी खिलाया।
इस दौरान पुलिस के साथ खड़े कुछ लोगों ने मंत्र उच्चारण भी किया और इसके बाद पुलिस ने उन्हें कड़ी चेतावनी देते हुए घर जाने का आग्रह किया लेकिन इस दौरान पकड़े गए सभी लोग बेहद शर्मिंदा हो गए और पुलिसवालों से क्षमा मांगते हुए दोबारा ऐसी न गलती करने की बात कहते हुए अपने-अपने घर चले गए।

इस अनोखी पहल को लेकर किदवई नगर इंस्पेक्टर ने बताया कि लोगों को समझाया जा रहा है कि वह लॉकडाउन का पालन करें।घर पर ही रहें,लेकिन कुछ लोग बेवजह सड़कों पर निकल रहे हैं तो इस पहल के तहत उनकी आरती उतारी गई और फूलमाला पहनाकर प्रसाद के रूप में फल वितरित किया जा रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

सावधान! आपकी बातचीत पर भी ठगों की नजर, हो सकता है बैंक खाता साफ