Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

ट्रंप ने कहा, महामारी के सबसे बुरे दौर से निकल चुका है अमेरिका

ट्रंप ने कहा, महामारी के सबसे बुरे दौर से निकल चुका है अमेरिका
, गुरुवार, 16 अप्रैल 2020 (08:54 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि अमेरिका कोरोना वायरस (Corona virus) महामारी के सबसे बुरे दौर से निकल चुका है और वह गुरुवार को अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने के लिए दिशानिर्देशों की घोषणा करेंगे।

उन्होंने कहा, यह स्पष्ट है कि हमारी आक्रामक रणनीति काम कर रही है।ट्रंप ने कहा, लड़ाई जारी है, लेकिन आंकड़े बताते हैं कि राष्ट्रीय स्तर पर हमने नए मामलों की अधिकतम संख्या को पार कर लिया है।

उन्होंने कहा कि इन उत्साहजनक घटनाक्रमों के कारण हम देश को फिर से खोलने की खातिर राज्यों के लिए दिशानिर्देश को अंतिम रूप देने के लिए बहुत मजबूत स्थिति में आ गए हैं। उन्होंने कहा कि वह गुरुवार को  दिशानिर्देशों की घोषणा करने के वक्त इस पर चर्चा करेंगे। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Corona Virus Live Updates : आगरा में 19 और कोरोना पॉजिटिव मामले मिले