सिंगापुर। सिंगापुर में 21 से 55 वर्ष की आयु वर्ग के स्वयंसेवकों के समूह को देश में ही विकसित किए जा रहे संभावित कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी गई है।
'लुनार-कोव19' नाम के टीके को ड्यूक-एनयूएस मेडिकल स्कूल और अमेरिका की दवा कंपनी आर्कट्यूरस थेराप्यूटिक्स ने विकसित किया है।
दवा कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि परीक्षण के पहले चरण में 21 से 55 वर्ष के स्वयंसेवकों को पहली खुराक दी गई।
शुरुआती परीक्षण के इस चरण से प्राप्त होने वाले विवरण का उपयोग अगले चरण की खुराक को तय करने में किया जाएगा, जिसमें 56 से 80 वर्ष के लोगों के साथ ही युवा भी शामिल होंगे।
कंपनी के अध्यक्ष जोसेफ पायने ने कहा कि क्लीनिकल परीक्षण के शुरुआती नतीजों के आधार पर इस टीके को केवल एक बार लगाने की आवश्यकता होगी और इसकी खुराक भी कम ही रखने की जरूरत होगी।
सिंगापुर स्वास्थ्य जांच दवा इकाई की देखरेख में चल रहे इस टीके का परीक्षण इस साल अक्टूबर के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। (भाषा)