Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग्स : साइबर अटैक से बचने के लिए एडमिन करें ये 9 सेटिंग्स

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग्स : साइबर अटैक से बचने के लिए एडमिन करें ये 9 सेटिंग्स
, गुरुवार, 16 अप्रैल 2020 (17:41 IST)
कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर देशभर में लॉकडाउन है। ऐसे समय में एक-दूसरे से संपर्क के लिए लोग वीडियो कॉल का प्रयोग कर रहे हैं। वर्क फ्रॉम होम होने से कर्मचारियों की मीटिंग्स के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप का प्रयोग किया जा रहा है।
 
इस दौरान कई वीडियो ऐप्स में सुरक्षा को लेकर कई प्रकार की खामियां सामने आई हैं। इसे लेकर स्टेट साइबर सेल जोन ने एडवायजरी जारी की है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय के CyCord सेंटर द्वारा सेटिंग सुझाव द्वारा ये एडवायजरी जारी की गई है।
 
कई सेटिंग्स को यूजर्स द्वारा ऑनलाइन मीटिंग प्लेटफ़ॉर्म में लॉग इन करके वेबसाइट/पीसी/ लैपटॉप/फोन पर अथवा मीटिंग के दौरान भी की जा सकती है। कुछ सेटिंग्स को केवल एडमिन द्वारा तभी लागू किया जा सकता है जब मीटिंग शुरू हो चुकी हो। 
 
 
क्या हैं ये सेटिंग्स : 

1. प्रत्येक मीटिंग के लिए नई यूजर आईडी और पासवर्ड सेट करना।
2. वेटिंग रूम को एक्टिव करना, ताकि प्रत्येक यूजर केवल तब ही इंटर हो सके, जब मीटिंग आयोजित करने वाला होस्ट उसकी परमिशन देता हो।
3. होस्ट से पहले मीटिंग में शामिल होने को अक्षम/ डिसेबल करना।
4. केवल होस्ट द्वारा स्क्रीन शेयरिंग की परमिशन देना। 
5. 'Allow removed participants to re-join' को डिस्बेल करें। 
6. यदि आवश्यक न हो तो फाइल सेंडिंग को डिसेबल करना।
7. लॉकिंग मीटिंग, जब एक बार सभी उपस्थित लोग उसमें शामिल हो जाएं।
8. रिकॉर्डिंग सुविधा को Restricted करना ताकि मीटिंग की बातें रिकॉर्ड न हों। 
9. यह आप एडमिन हैं तो मीटिंग को समाप्त करें यानी ऐप को बंद करें।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

हम एकजुट होकर ही corona से जीत सकते हैं : गौतम गंभीर