Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

ओडिशा में कोरोना वायरस से दूसरी मौत, मामले बढ़कर हुए 177

ओडिशा में कोरोना वायरस से दूसरी मौत, मामले बढ़कर हुए 177
, बुधवार, 6 मई 2020 (11:44 IST)
भुवनेश्वर। ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण से दूसरी मौत हुई है। मंगलवार रात भुवनेश्वर में 77 साल के बुजुर्ग ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बुजुर्ग ने यहां केआईएमएस कोविड-19 अस्पताल में आखिरी सांस ली।
उन्होंने बताया कि वे पहले से ही उच्च रक्तचाप, मधुमेह और गुर्दे की बीमारी से पीड़ित थे। 6 अप्रैल को भुवनेश्वर के झारपाडा के रहने वाले एक अन्य 72 वर्षीय व्यक्ति की यहां एम्स में मौत हो गई थी।
 
इस बीच विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गुजरात के सूरत से लौटा 18 साल का युवक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इसी के साथ राज्य में जानलेवा विषाणु की चपेट में आए लोगों की संख्या 177 हो गई है। 
उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह तक 60 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए जबकि 115 का इलाज चल रहा है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

राजस्थान में कोरोना से एक और मौत, 3193 संक्रमण के शिकार