Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

रेमडेसिविर की कालाबाजारी ; 25000 रुपए में 1 इंजेक्शन, 2 वार्ड बॉय समेत 8 गिरफ्तार, पुलिस टीम पर हमला

हिमा अग्रवाल
शनिवार, 24 अप्रैल 2021 (20:48 IST)
मेरठ। कोरोना संक्रमण इलाज में गंभीर मरीज को जीवन देने के लिए डॉक्टर रेमडेसिविर इंजेक्शन लगा रहे है। मेरठ पुलिस ने इस इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहे एक निजी अस्पताल के 2 वार्डबॉय समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।

मेरठ पुलिस को जानकारी मिली थी कि रेमडेसिविर इंजेक्शन की सुभारती मेडिकल कॉलेज के जरिए कालाबाजारी की जा रही है। इसके चलते पुलिस ने एक गोपनीय टीम बनाकर स्वयं तीमारदार बनकर सुभारती मेडिकल कॉलेज के वार्डबॉय से इंजेक्शन खरीदे।
इस मेडिकल कॉलेज के वार्ड के वार्डबॉय ने 25000 रुपए में रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचा। इसके बाद तीन और इंजेक्शन देने का वादा कर दिया। इतना ही नहीं, जब पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया। इसके बाद पुलिस ने 2 वार्डबॉय को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में सुभारती के 6 बाउंसर के नाम भी सामने आए हैं, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
 
मिली जानकारी के मुताबिक ये इंजेक्शन ग़ाज़ियाबाद के एक मरीज के नाम पर मंगाया गया था, जबकि पीड़ित पेशेंट को इंजेक्शन न देकर उसकी कालाबाजारी की जा रही थी। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर पूरे गिरोह तक पहुचने की कोशिश कर रही है। 
 
मामला थाना जानी क्षेत्र के सुभारती मेडिकल कॉलेज का है। जहां कोविड वार्ड में रेमडेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी का खेल चल रहा था। मरीजों की मजबूरी का फायदा उठाकर तीमारदारों को मुंह मांगी कीमत पर इंजेक्शन बेचा जा रहा था।

इतना ही नहीं, कोविड-वार्ड में जिन मरीजों को यह इंजेक्शन जरूरत के हिसाब से दिया गया था। उनको यह इंजेक्शन न लगाकर इसकी चोरी-छुपे कालाबाजारी की जा रही थी। जब पुलिस को शिकायत मिली तो मेरठ एसएसपी अजय साहनी ने एक गोपनीय टीम लगाकर आरोपियों की गिरफ्तारी करने का आदेश दिया। इसके बाद पुलिस टीम ने एक मरीज के तीमारदार बनकर वार्ड बॉय से इंजेक्शन की डिमांड की है। इसके एवज में वार्ड बॉय ने एक इंजेक्शन के 25000 रुपए मांगे। 
पुलिस की इस टीम ने कुल 4 इंजेक्शन का सौदा किया। एक इंजेक्शन 25000 रुपए में लेकर 3 इंजेक्शन जल्दी उपलब्ध कराने का वार्डबॉय ने वादा किया। पुलिस जाल में फंसे इन 2 वार्डबॉय को मेरठ पुलिस की सर्विलांस टीम और थाना जानी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, लेकिन जैसे ही इन्हें गिरफ्तार करके पुलिस ले जा रही थी तभी कुछ बाउंसर ने पुलिस टीम पर हमला करने की कोशिश की। इस मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

सभी देखें

नवीनतम

हिमाचल में बर्फबारी, मध्यप्रदेश और राजस्थान में बढ़ी ठंड

पुलिस कांस्टेबल हत्याकांड का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में ढेर

LIVE: संभल में मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान बवाल, भीड़ ने किया पथराव, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

जीत के जश्न के दौरान बड़ा हादसा, गुलाल से लगी आग, MLA शिवाजी पाटिल झुलसे

महाराष्‍ट्र चुनाव में 21 महिलाओं ने मारी बाजी, किस पार्टी से कितनी महिला MLA?

આગળનો લેખ
Show comments