Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

COVID-19 in Rajasthan : राजस्थान में Corona के 2165 नए मामले, 14 और संक्रमितों की मौत

COVID-19 in Rajasthan : राजस्थान में Corona के 2165 नए मामले, 14 और संक्रमितों की मौत
, मंगलवार, 6 अक्टूबर 2020 (00:27 IST)
जयपुर। राजस्थान में सोमवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 2150 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 46 हजार 195 हो गई, वहीं 14 संक्रमितों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1559 पर पहुंच गया।

चिकित्सा निदेशालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार आज सर्वाधिक 450 नए मामले राजधानी जयपुर में मिले जबकि अजमेर में 112, अलवर में 190, बांसवाड़ा में 14, बारां में 11, बाड़मेर में 31, भरतपुर में 42, भीलवाड़ा में 109, बीकानेर में 273, बूंदी में 10, चित्तौड़गढ़ में 24, चुरु में 35, दौसा में 10, धौलपुर में 40, डूंगरपुर में 24, गंगानगर में 30, हनुमानगढ़ में 17, जैसलमेर में 13, जालोर में 49, झालावाड़ में 12, झुंझुनू में 34, जोधपुर में 365, करौली में 18, कोटा में 25, नागौर में 22, पाली में 46, प्रतापगढ़ में 10, राजसमंद में 27, सवाई माधोपुर में 10, सीकर में 13, सिरोही में 24, टोंक में 28 और उदयपुर में 47 संक्रमित मिले।

चिकित्सा निदेशालय के अनुसार अब तक राज्य में 32 लाख 19 हजार 68 सैंपल लिए गए जिनमें एक लाख 46 हजार 195 पॉजिटिव, जबकि 30 लाख 71 हजार 195 नेगेटिव हैं। इनमें 21 हजार 215 एक्टिव मामले हैं।(वार्ता)
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

चोट के कारण अमित मिश्रा IPL 2020 से बाहर