Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

Rajasthan Coronavirus Update : राजस्थान में कोरोना का कहर जारी, संक्रमितों का आंकड़ा 44 हजार के पार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 2 अगस्त 2020 (23:54 IST)
जयपुर। राजस्थान में राजनैतिक सरगर्मियां बढ़ने के बीच कोरोनावायरस का कहर जारी है। जहां एक ओर अशोक गहलोत सरकार बचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं तो दूसरी तरफ कोरोना मरीजों का आंकड़ा 44 हजार को पार कर गया है। यही नहीं, इस वैश्विक महामारी से हुई मौतों की संख्या भी 700 से अधिक हो गई है। 
 
1167 नए मरीज मिले : राज्य में कोरोना के 1167 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या 44410 हो गई है, जिनमें से 12488 रोगी उपचाराधीन हैं।
 
राज्य में 12 नई मौतें : बीते 24 घंटों के दौरान 12 और मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ा। अब तक कोरोना 706 लोगों की जान ले चुका है। जयपुर में 5, अजमेर में 3, अलवर-नागौर में 2-2 मरीजों की मौत हुई है।
 
जयपुर में कुल 200 मौतें : कोरोना की शुरुआत से ही जयपुर मौतों के मामले में पहले नंबर पर चल रहा था। 5 नई मौतों के बाद पिंक सिटी में कोरोना वायरस 200 लोगों को मौत की नींद सुला चुका है। जोधपुर में 84, भरतपुर में 53, अजमेर में 47, बीकानेर में 42, कोटा में 40, पाली में 31, नागौर में 30, अलवर में 18 और धौलपुर में 15 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। 
 
कोटा में मिले सबसे ज्यादा मरीज : राज्य में नए मरीजों के मिलने में लगातार शहर बदल रहे हैं। 1167 नए मरीजों में सबसे ज्यादा 142 कोटा में सामने आए हैं। इसके अलावा अलवर में 128, जयपुर में 127, पाली में 105, अजमेर में 95, जोधपुर में 84, बीकानेर में 77, बाड़मेर में 49, सीकर में 43, बांरा में 42, झालावाड़ में 41, नागौर में 33, उदयपुर में 30, भरतपुर में 22, गंगानगर में 21, सिरोही-डूंगरपुर में 20-20, सवाई माधोपुर में 16, जालौर में 15, चूरू में 11, प्रतापगढ़ में 9, करौली में 8, चित्तौड़गढ़-टोंक में 6-6, राजसमंद में 5, हनुमानगढ-झुंझुनूं में 3-3, बांसवाड़ा-भीलवाड़ा-दौसा में 2-2 नए मरीज मिले हैं।
 
कोरोना ने रक्षाबंधन पर बाजार से रौनक छीनी : कोरोना की वजह से रक्षाबंधन के पर्व पर बाजारों की रौनक फीकी पड़ी हुई है। अजमेर से मिली रिपोर्ट के अनुसार न तो राखी और न ही मिठाइयों की दुकान पर भारी भीड़ है, जैसी कि हर साल देखने को मिलती है। बहनें अपने भाईयों की कलाईयों पर राखी खरीदने जरूर निकलीं लेकिन दुकानों पर भीड़ नदारद ही रही।
 
सोमवार सुबह 9:28 तक भद्रा रहेगी : तीर्थराज पुष्कर के पंडित कैलाशनाथ दाधीच के अनुसार सोमवार सुबह 9:28 तक भद्रा रहेगी। इसके बाद पूरे दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा सकेगा। इस दिन श्रावणी उपक्रम, संस्कृत दिवस, गायत्री माता जयंती का पुण्य दिवस भी है। स्र्वार्थ सिद्धि योग भी है। श्रद्धालु इस दिन श्रवण कुमार की पूजा करेंगे।
 
कोटा में कोरोना से एक और मौत : देश के सबसे बड़े एज्युकेशन हब के रूप में विख्यात कोटा में एक और महिला कोरोना मरीज की मौत होने से कुल मृतकों की संख्या 40 हो गई है। भीमगंज मंडी क्षेत्र की माचिस फैक्ट्री इलाके में रहने वाली इस 54 वर्षीय महिला को अस्वस्थ होने के बाद 31 जुलाई को कोटा मेडिकल कॉलेज से संलग्न नए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। 
 
कोरोना बचाव के लिए जागरुकता संदेश : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों के बाद राज्य के सभी जिलों में सार्वजनिक माइक सिस्टम से उद्घोषणा करके आमजन को कोरोना बचाव के लिए जागरुकता संदेश दिया जा रहा है।
 

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi-जिनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

सभी देखें

नवीनतम

दीपोत्सव 2024 : 1100 वेदाचार्य करेंगे सरयू आरती, अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की होगी रामलीला, बनेंगे नए रिकॉर्ड

UP की सभी 9 सीटों पर SP लड़ेगी उपचुनाव, अखिलेश यादव का ऐलान

महाराष्ट्र : MVA के दलों में 85-85 सीट पर बनी बात, पढ़िए कहां फंसा है पेंच

Meerut : एनसीआर में पेट्रोल पंपों पर मिल रहा मिलावटी तेल, पेट्रोलियम पदार्थ के काले कारोबार का भंड़ाफोड़, 6 आरोपी पुलिस हिरासत में

Wayanad Election : प्रियंका गांधी ने घोषित की संपत्ति, जानिए कितनी अमीर हैं कांग्रेस महासचिव

આગળનો લેખ
Show comments