Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

रायबरेली में रेल कोच फैक्टरी को मिली सशर्त शुरू करने की अनुमति

रायबरेली में रेल कोच फैक्टरी को मिली सशर्त शुरू करने की अनुमति
, सोमवार, 20 अप्रैल 2020 (18:06 IST)
रायबरेली। उत्तर प्रदेश में रायबरेली के लालगंज में स्थित रेल कोच फैक्टरी के अधिकारियों ने जिला प्रशासन को एक पत्र भेजकर फैक्टरी को चालू करने अनुमति मांगी थी जिसे कुछ प्रतिबंधों के साथ सशर्त स्वीकार कर लिया गया है और इसमें शीघ्र कार्य शुरू होने की उम्मीद की जा रही है।

रेल कोच फैक्टरी के जनरल मैनेजर जीएम श्रीवास्तव ने सोमवार को बताया कि केंद्र और राज्य सरकार के निर्देशों के बाद उन्होंने जिला प्रशासन से फैक्टरी में काम शुरू किए जाने के लिए पत्र लिखा था। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने कुछ शर्तों  के साथ फैक्टरी को चालू करने की अनुमति दे दी है।

उन्होंने बताया कि कारखाने में काम वालों का स्वास्थ्य का परीक्षण कराया जाएगा। जिला प्रशासन ने फैक्टरी में काम शुरू करने के लिए कुछ गाइड लाइन दी है। उनके अनुरूप पहले कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के सारे इंतजाम किए जाएंगे उसके बाद कारखाने में काम शुरू होगा। कार्य के दौरान सोशल डिस्‍टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा।

श्रीवास्तव ने बताया कि हालांकि आज से फैक्टरी को चलाने की योजना थी लेकिन पहले जिला प्रशासन के दिशा निर्देश के अनुसार कार्य कर रहे हैं। फैक्टरी प्रशासन सतर्कता बरतते हुए गाइड लाइन के अनुक्रम में काम करने को पूरा प्रयास कर रहा है कि किसी प्रकार से कोरोना संक्रमण न होने पाए और बंद फैक्टरी भी सुचारू रूप से चलनी शुरू हो जाए। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

उप्र में Corona संक्रमण के 76 नए मामले आए सामने, बढ़कर हुए 1176