Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

COVID-19 : 'खाली सीरिंज' कोरोना टीकाकरण घोटाले की जांच करेगा पेरू

COVID-19 : 'खाली सीरिंज' कोरोना टीकाकरण घोटाले की जांच करेगा पेरू
, बुधवार, 12 मई 2021 (12:55 IST)
लीमा। पेरू के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि वह देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) टीकाकरण मुहिम के दौरान खाली सीरिंज के जरिए लोगों को टीका लगाने की कोशिश करने की आरोपी नर्सों के खिलाफ जांच कर रहा है। मंत्रालय ने बताया कि मार्च में शुरू हुई मुहिम के दौरान राजधानी लीमा में 3 ऐसे मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अर्तुरो ग्रैनेडोस ने कहा, इन तीन मामलों की पहचान की गई है। इसमें शामिल लोगों और स्थलों की पहचान कर ली गई है। उन्होंने इस मामले में शामिल नर्सों की पहचान उजागर करने से इनकार कर दिया और कहा कि जांच के परिणाम गुरुवार को जारी किए जाएंगे।
ALSO READ: Coronavirus से जीतना है तो शामिल कर लीजिए इन 10 बातों को अपनी life में
पेरू के राष्ट्रपति फांसिस्को सागास्ती ने मंगलवार को कहा कि यह मामला बहुत चिंताजनक है। मिगुएल ओलावे ने ‘एल कामेरसियो’ को बताया कि उनकी मां मार्गरीटा मोरेनो 30 अप्रैल को टीकाकरण के लिए गई थी, तभी उन्होंने गौर किया कि नर्स ने पहले उन्हें खाली सीरिंग से सुई लगाने की कोशिश की, जब उन्होंने इसका विरोध किया तो नर्स ने टीके से भरी सीरिंज का इस्तेमाल किया।
ALSO READ: Coronavirus की दूसरी लहर में संक्रमण से बचने के लिए कौनसा मास्क पहनें? पढ़िए सरकार के नए दिशा-निर्देश
खाली सीरिंज के इन मामलों से पहले भी पेरू में एक घोटाला हुआ था, जिसमें खुलासा हुआ था कि तत्कालीन राष्ट्रपति मार्टिन विजकारा और उनकी पत्नी समेत करीब 500 विशिष्ट लोगों ने टीकाकरण आधिकारिक रूप से शुरू होने से पहले ही टीके लगवा लिए थे।(भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

ईद की खरीदारी में Lockdown का उल्लंघन, कश्मीर में कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध