Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

COVID-19 in India : संक्रमितों की संख्या 99 लाख, 94 लाख से ज्यादा लोग हुए स्वस्थ

Webdunia
बुधवार, 16 दिसंबर 2020 (00:41 IST)
नई दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (कोविड-19) संक्रमितों की कुल संख्या के 99 लाख के पार पहुंचने के साथ ही इस महामारी से ठीक होने वालों की संख्या भी 94 लाख के पार पहुंच गई। विभिन्न राज्यों से मंगलवार देर रात तक प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 18,405 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 99,25,062 पहुंच गई जबकि इस अवधि में संक्रमण से निजात पाने वाले लोगों की संख्या 22,289 और बढ़कर 94,44,229 हो गई है।देश में इस दौरान कोविड-19 से 238 और मौतें होने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 1,43,985 हो गई है।
ALSO READ: बिहार में मुफ्त में दिया जाएगा कोरोना का टीका, नीतीश मंत्रिमंडल का फैसला
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत की बात यह है कि नए मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने से रिकवरी रेट में आंशिक वृद्धि हुई और अब यह 95.10 प्रतिशत पहुंच गई है। इसी अवधि में सक्रिय मामलों की संख्या में 5489 और कमी आने से ऐसे मामले अब 3,34,265 रह गए हैं। देश में सक्रिय मामलों की दर 3.44 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर भी महज 1.45 फीसदी पर बनी हुई है।
 
कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मामलों में 1721 की गिरावट दर्ज की गई और अब सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 72,383 रह गई है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 2,49 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,83,365 पहुंच गई है। इसी अवधि में 4,610 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 17,61,615 हो गई है तथा 60 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 48,269 हो गया है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आंशिक वृद्धि के साथ 93.54 फीसदी पहुंच गई जबकि मृत्यु दर महज 2.56 प्रतिशत है।
ALSO READ: दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण के 1,617 मामले सामने आए, संक्रमण दर गिरकर 2 प्रतिशत से नीचे आई
केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस (कोविड-19) के 5,218 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या मंगलवार को 6.77 लाख के पार पहुंच गई लेकिन चिंता की बात यह है कि सक्रिय मामलों में फिर से वृद्धि दर्ज की गई है जो अब 57 हजार से अधिक हो गई है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इस दौरान 5,066 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 6,16,666 हो गई है। राज्य में इस दौरान संक्रमितों की कुल संख्या 6,77,256 तक पहुंच गई है तथा 33 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,681 हो गई है।राज्य में इस अवधि में सक्रिय मामलों में 115 की और वृद्धि होने से इनकी संख्या बढ़ कर 57,757 पहुंच गई।
 
राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस (कोविड-19) के सक्रिय मामलों में 700 से अधिक की गिरावट होने से इनकी संख्या घटकर अब 14 हजार के करीब रह गई तथा साथ ही कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 96 फीसदी के करीब पहुंच गई है।
ALSO READ: इंग्लैंड में फैलती कोरोना की नई किस्म कितनी घातक
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार इस अवधि में 1,617 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,10,447 हो गई है जबकि 2,343 मरीजों के स्वस्थ होने से सक्रिय मामलों में कमी आई है और कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 5,85,852 हो गई। इसके साथ ही कोरोना रिकवरी दर 96 फीसदी के करीब 95.97 प्रतिशत पहुंच गई है।
 
इस दौरान 41 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 10,115 पहुंच गया है। राजधानी में मृत्यु दर महज 1.65 फीसदी रह गई है। मृतकों के मामले में पूरे देश में दिल्ली चौथे स्थान पर है। तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस (कोविड-19) से संक्रमित 1,132 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या मंगलवार को 8.01 लाख के पार पहुंच गई लेकिन राहत की बात यह है कि इस दौरान सक्रिय मामले 10 हजार से कम हो गए। इस बीच राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर भी बढ़कर 97 फीसदी के पार पहुंच गई है जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है।
 
देश में रिकवरी दर बढ़कर अब 95.12 प्रतिशत और मृत्यु दर महज 1.45 प्रतिशत रह गई हैं। राज्य में इस महामारी के सक्रिय मामलों में कमी जारी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के संक्रमण से 10 और मरीजों की जान चली गई जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 11,919 हो गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,01,161 पहुंच गई है। इस दौरान राज्य में 1,210 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 7,79,291 हो गई, यानी मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 97.27 फीसदी हो गई है।
 
इस दौरान सक्रिय मामलों में 88 की और कमी दर्ज की गई जिससे इन मामलों की संख्या घटकर अब 9,951 रह गई। कोरोना संक्रमण के मामले में भारत अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में अब तक 1.62 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 2.99 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

Maharashtra Assembly Election Results 2024 : महाराष्ट्र में हार शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, EVM को लेकर दिया बयान

मस्‍क और रामास्वामी को लेकर सलाहकार ने दी चीन को यह चेतावनी

हेमंत सोरेन होंगे मुख्‍यमंत्री, राज्यपाल ने दिया न्‍योता, 28 नवंबर को लेंगे शपथ

संभल में जामा मस्जिद सर्वे पर बवाल, 3 की मौत, उपद्रवियों ने पुलिस पर चलाई गोली, जानिए क्या है पूरा मामला

આગળનો લેખ
Show comments