Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

एमपी सरकार ने black fungus के इंजेक्शन के लिए जारी किया लाइसेंस

एमपी सरकार ने black fungus के इंजेक्शन के लिए जारी किया लाइसेंस
, शनिवार, 5 जून 2021 (15:30 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने जबलपुर की एक कंपनी को म्यूकरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) के इलाज में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन एम्फोटेरिसिन-बी बनाने का लाइसेंस जारी किया है। प्रदेश के जनसंपर्क विभाग की विज्ञप्ति में बताया गया कि मध्यप्रदेश के खाद्य एवं औषधि नियंत्रक ने जबलपुर के उमरिया-डुंगरिया औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक निजी क्षेत्र की दवा कंपनी 'रेवा क्योर लाइफ साइंसेज' को 22 दिसंबर 2021 तक के लिए एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन के उत्पादन के लिए यह लाइसेंस जारी किया है।

 
जबलपुर में एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन बनने से सिर्फ जबलपुर ही नहीं, बल्कि समूचे महाकोशल, विंध्य और बुंदेलखंड में ब्लैक फंगस बीमारी से पीड़ित मरीजों के लिए यह दवा आसानी से और अपेक्षाकृत कम कीमत में उपलब्ध हो सकेगी।

 
प्रदेश सरकार ने कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण से ठीक होने के बाद कुछ लोगों में हो रहे ब्लैक फंगस के इलाज के लिए इंजेक्शन बनाने की अनुमति पाने वाली 'रेवा क्योर लाइफ साइंसेस' प्रदेश की दूसरी कंपनी है। प्रदेश में इससे पहले केवल इंदौर की मॉडर्न लैबोरेटरी को ही यह इंजेक्शन बनाने का लाइसेंस हासिल था।
 
इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को दावा किया कि राज्य में एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन की कोई कमी नहीं है। 12,240 इंजेक्शन की खेप शुक्रवार को इंदौर पहुंची है और 2 दिन बाद करीब 17,000 इंजेक्शन और उपलब्ध होंगे। प्रदेश में ब्लैक फंगस बीमारी के 1,005 मरीज हैं। इसमें भोपाल में 235, इंदौर में 428, जबलपुर में 116, सागर में 40, उज्जैन में 85, ग्वालियर में 52, रीवा में 31 देवास में 15, रतलाम में 2 और बुरहानपुर में 1 मरीज है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

दुनियाभर में 60 प्रतिशत Covid 19 रोधी टीके चीन, अमेरिका और भारत को मिले : WHO